राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के मोहब्बत..वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली चुटकी, कहा- गहलोत और पायलट के बीच पति-पत्नी जैसी मोहब्बत, एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे शेखावत, पत्रकार के एक सवाल पर उन्होंने कहा- दो लोगों के बीच अगर मोहब्बत है तो वो बनी रहे..जब एक पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व डिप्टी सीएम के बीच मोहब्बत को अगर शब्दों से यह अहसास कराना पड़े कि हमारे बीच मोहब्बत है तो ये ठीक वैसा ही है जैसा कि एक पति अपनी पत्नी को कहे कि हम दोनों के बीच मोहब्बत है.. दौसा में राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे अशोक गहलोत ने दिया था बयान, कहा- मैं और पायलट कब अलग थे? हम तो हमेशा से साथ हैं और दोनों में खूब मोहब्बत भी है, इस पर सचिन पायलट ने कहा- जो समय बीत गया, कब क्या किसने कहा, उन सबका मतलब नहीं है..इन बयानों से एक बारगी लग रहा है कि दोनों के बीच से मिट गयी हैं सभी दूरियां और दूर हो चुके हैं सभी गिले शिकवे, दोनों के ये बयान इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं कि दोनों के बीच कितनी मोहब्बत है..
यह भी पढ़े: ‘मैं और सचिन पायलट कब अलग थे? हम दोनों में खूब मोहब्बत…’ -ये क्या बोल गए अशोक गहलोत
यह भी पढ़े: ‘वो मुझसे उम्र में 30 साल बड़े है और मुझे लगा…’ -पायलट ने गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान