‘वो मुझसे उम्र में 30 साल बड़े है और मुझे लगा…’ -पायलट ने गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान

sachin pilot on ashok gehlot
sachin pilot on ashok gehlot

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के मोहब्बत वाले बयान पर सचिन पायलट ने दी प्रतिक्रिया, दौसा में आज गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं और पायलट कब अलग थे? हम तो हमेशा से साथ हैं और दोनों में खूब मोहब्बत भी है, ये तो मीडिया चलाता रहता है अनबन की खबरें, वही अब गहलोत के इस ब्यान पर सचिन पायलट ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए दी प्रतिक्रिया, इतना ही नहीं सचिन पायलट से जब पूछा गया कि अशोक गहलोत कह रहे है कि हमारे बीच कभी थी ही नहीं समस्या, इस पर सचिन पायलट ने दी एक स्माइल, वही सचिन पायलट ने कहा- जो समय बीत गया, कब क्या किसने कहा, उन सबका मतलब नहीं है, क्यों की हमे आगे की और देखना है, मैंने अपने जीवन में विनम्रता को अपनाया है जो मैंने अपने पिता जी से सीखा है और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है, अगर हम साथ लेकर चलते है तो राज्य और संगठन को मिलती है ताकत, पायलट ने आगे कहा- तमाम चुनोतिया देश के सामने, संगठन के सामने है, हमको मिलकर करना पड़ेगा काम, जहाँ तक अशोक गहलोत की बात है, वो मुझसे उम्र में 30 साल बड़े है और मुझे लगा यह मेरा व्यक्तिगत कार्यकम है, मैं उनको उनके घर जाकर मैं न्योता देता हूँ तो उसमे नहीं कोई बुरी बात, उन्होंने इनविटेशन को स्वीकार किया और मुझे ख़ुशी है कि आज दौसा में नए, पुराने, कांग्रेस परिवार के लोग थे वह आए, पायलट साहब की 25वीं पुण्यतिथि पर उन्होंने श्रद्धाजंलि अर्पित की, मैं उन सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ

Google search engine