nauksham chaudhary bjp mla rajasthan
nauksham chaudhary bjp mla rajasthan

राजस्थान में एक बीजेपी की विधायक ने खुद ही की सरकार की टेंशन बढ़ाने का काम किया है. यहां तक की सरकार को इस्तीफा देने की धमकी तक दे दी है. अगर काम उनके मुताबिक नहीं हुआ तो आज दोपहर 12 बजे तक वें इस्तीफा देंगी, ऐसा उन्होंने कहा है. विधायक महोदया ने कहा कि अगर 24 घंटे में अगर प्रशासन ने हमारा साथ नहीं दिया तो मैं इस्तीफा दे दूंगी. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी निवेदन किया है. विधायक महोदया भरतपुर से कामां विधायक हैं.

भरतपुर के डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने जुरहरा रोड स्थित कामां बस स्टैंड के पास अंबेडकर पार्क में लगी संविधान निर्मात्री डॉ.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया, जैसे ही समाज के लोगों को घटना के बारे में पता लगा तो लोग सड़क पर उतर आये और इस घटना का जमकर विरोध किया. लोगों ने आंबेडकर चौराहे पर जाम लगा दिया. सड़क पर टायर जलाए गए. इस तरह के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कामां बस स्टैंड के आसपास के व्यापरियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद जाम लगाने वाले लोगों से समझाया गया. तब जाकर जाम खुला.

यह भी पढ़ें: कहीं चंपई सोरेन की आड़ में ऑपरेशन लोट्स को तो नहीं दिया जा रहा था अंजाम?

घटना का पता लगते ही कामां विधायक नौक्षम चौधरी मौके पर पहुंचीं और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को 24 घंटे का समय दिया. विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने 24 घंटे में यानी शुक्रवार 12 बजे तक हमारी मांगे पूरी नहीं करता है तो मैं आपके कहने से पहले ही इस्तीफा दे दूंगी.

कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने जन समुदाय के बीच ऐलान करते हुए कहा, ‘अगर 24 घंटे में अगर प्रशासन ने हमारा साथ नहीं दिया तो में आपके कहने से पहले ही इस्तीफा दे दूंगी. मैं आपके और समाज के साथ हूं. अगर 24 घंटे में कल 12 बजे तक प्रशासन ने हमारी मांगे पूरी नहीं की या हमें झूठा भरोसा दिया तो आपको कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.’ उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन मजबूती से इसको देखे यह मेरा निवेदन है. सरकार से भी निवेदन करती हूं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी निवेदन करती हूं कि इतनी बड़ी यह घटना हुई है, इसको गंभीरता से लिया जाए. अब देखना होगा कि कुछ घंटों के बाद अपराधी पकड़ में आते हैं या विधायक महोदया का इस्तीफा मुख्यमंत्री की टेबल पर आता है.

Leave a Reply