पॉलिटॉक्स न्यूज. दिल्ली हिंसा पर गुरुवार से लगाम लगती दिख रही है. देश की राजधानी के बाजारों में शांति तो है लेकिन सुकून अभी भी नहीं. वजह है पिछले चार दिनों में जो हिंसा सड़कों पर दिखी, उससे आमजन में अभी भी दहशत का माहौल है. आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर पत्थर और पेट्रोल बम मिलने से ये दशहत और भी गहरी हो गई है. खैर..पुलिस ने आखिरकार हिंसा की स्थिति पर करीब करीब काबू पा लिया है और दंगाईयों से शहर को मुक्ति मिलते दिख रही है. हाल फिलहाल कुछ जगहों पर कर्फ्यू लगा है जिसे वक्त के साथ हटा दिया जाएगा. ऐसे में दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड एक बार फिर मुखर हो गया है और सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहा है. सेलिब्रिटीज ने दिल्ली की कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पुलिस प्रशासन को घेरते हुए दिल्ली की तुलना सीरिया से की तो वहीं आप पार्षद पर दिल्ली पुलिस की कार्यवाही पर जावेद अख्तर ने गुस्सा दिखाया है.
‘मोदी को वोट न दिए जाने की वजह से सजा दी जा रही है दिल्ली को’- सोशल मीडिया से
बॉलीवुड एक्ट्रस ऋचा चढ्ढा ने लिखा, ‘आपके हाथों में खून लगा है, आप जानते हो आप कौन हो? आप सच में हिंदू हो? एक सच्चे हिंदू? मैं तो कर्म पर विश्वास करती हूं. यह जल्द लौटकर आपके पास वापस आएगा किसी बीमारी या दर्द के रूप में. आपने इसे कमाया है. जैसे आप एक्स्ट्रा मनी कमा रहे हो, कत्ल का जश्न मना रहे हो’.
You got blood on your hands…you know who you are. As a true Hindu, I believe in karma. And it won’t wait till your next birth, it will manifest soon…as disease, penury, pain…you’d have earned this, like you’re earning extra money right now,celebrating the murder of others.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) February 26, 2020
म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी लिखते हैं, ‘मोदी-जी, पहचान लो इसको कपडों से. नाम भारत है. होनहार है, मेहनती है, मगर अनपढ़ है, ग़रीब है. इसे दंगे नहीं चाहिये, रोज़गार चाहिये’.
मोदी-जी, पहचान लो इसको कपडों से.
नाम भारत है. होनहार है, मेहनती है, मगर अनपढ़ है, ग़रीब है. इसे दंगे नहीं चाहिये, रोज़गार चाहिये.
Hope wears three colours.
#INDIA #BasicIssues #ComeTogether #DontLetThemDivideUs https://t.co/rzNORPrB9c
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 27, 2020
अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘इस समय तीन लोग दिल्ली में हैं जिनके हाथों में इस हिंसा को रोकने की संवैधानिक और क़ानूनी शक्ति है. तीनो से विनती है, तुरंत सेना को दिल्ली में तैनात करें और इस पागलपन को रोकें’.
इस समय तीन लोग दिल्ली में हैं जिनके हाथों में इस हिंसा को रोकने की संवैधानिक और क़ानूनी शकती हैं.
1. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी
2. गृहमंत्री श्री अमित शाह जी
3. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीतीनो से विनती है, तुरंत सेना को दिल्ली में तैनात करें और इस पागलपन को रोकें.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 25, 2020
ईशा गुप्ता ने दिल्ली की तुलना सीरिया से करते हुए लिखा कि बस हिंसक कार्य करने वाले हिंसक लोग आधे ज्ञान के बिना भी क्या वे खड़े रहते हैं, मेरे शहर को, मेरे घर को असुरक्षित बना देते हैं.
https://twitter.com/eshagupta2811/status/1231948505624858624?s=20
वहीं अनुराग कश्यप ने शायराना अंदाज में लिखा, ‘ज़िंदगी गुजर जाती है एक घर बनाने को, एक रात काफ़ी है पूरा मोहल्ला जलाने को’.
ज़िंदगी गुजर जाती है एक घर बनाने को एक रात काफ़ी है पूरा मोहल्ला जलाने को
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 26, 2020
अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘पिछले 72 घंटे में इतना तो पता चल गया है कि CAA/NPR को लेकर हमारा जो डर है वो सही है. सरकार कुछ भी बोले इनकी नीयत साफ़ नहीं है. इन्होंने हमें दिखा दिया है ये क्या करना चाहते हैं और इनके मुंह से जो निकलता है, चाहे मन की बात हो या इनकी सांत्वना, सब झूठ है’.
पिछले ७२ घंटे में इतना तो पता चल गया है कि CAA/NPR को लेकर हमारा जो डर है वो सही है। सरकार कुछ भी बोले इनकी नीयत साफ़ नहीं है । इन्होंने हमें दिखा दिया है ये क्या करना चाहते हैं ,और इनके मुँह से जो निकलता है , चाहे मन की बात हो या इनकी सांत्वना।सब झूठ है।यह Fascist हैं और रहेंगे।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 26, 2020
आप पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली पुलिस की कार्यवाही पर जावेद अख्तर ने भड़कते हुए लिखा, ‘दिल्ली हिंसा में कई लोग मारे गए, कई घायल हुए, इतने सारे घर जला दिए गए, कई दुकानों को लूट लिया गया, बहुत से लोग बेसहारा हो गए लेकिन पुलिस ने केवल एक घर को सील कर दिया और उसके मालिक की तलाश की. संयोग से उसका नाम ताहिर है. दिल्ली पुलिस की निरंतरता को सलाम’.
So many killed , so many injured , so many house burned , so many shops looted so many people turned destitutes but police has sealed only one house and looking for his owner . Incidentally his name is Tahir . Hats off to the consistency of the Delhi police .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 27, 2020
जावेद अख्तर ने गुस्सा निकालते हुए लिखा कि दिल्ली में हिंसा के स्तर को बढ़ाया जा रहा है. एक दिल्लीवासी को यह समझाने के लिए माहौल बनाया जा रहा है कि यह सब सीएए के विरोध के कारण है लेकिन बात कुछ और है. कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस अंतिम समाधान के लिए जाएगी.
the level of violence is being increased in Delhi . All the Kapil Mishras are being unleashed . An atmosphere is being created to convince an average Delhiite that it is all because of the anti CAA protest and in a few days the Delhi Police will go for “ the final solution “
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 25, 2020
एक्टर रितेश सिंधवानी लिखते हैं कि हमें फिर से एक साथ ‘दिल्ली’ के ‘दिल’ को खोजने की जरूरत है. आखिर सभी का दिल हमारे देश के लिए समान है.
We need to find the ‘dil’ of ‘Dilli’ again, together- After all everyone’s heart beats alike for our country! #India #DelhiRiots2020
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) February 26, 2020
वहीं एक वरिष्ठ पत्रकार लिखते हैं कि मुझे एक ने बताया आग तो नेताओं ने लगाई लेकिन घर आम आदमी के जल गए.
In last 3 hours, tracking riot hit areas, I have seen a restaurant owned by Kamal Sharma and a fruit shop across the road owned by Mohd Nawaz, both destroyed. When a riot takes place, both communities lose. A local tells me: ‘netaon ne aag lagai, ghar toh aam aadmi ke jal gaye!’ pic.twitter.com/3FJL26TD2T
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) February 26, 2020
वहीं एक्ट्रस स्वरा भास्कर ने लिखा कि छान बीन करो, गिरफ्तार करो लेकिन हिंसा बंद करो.
Investigate. Arrest. Stop the violence ! @DelhiPolice https://t.co/9A1ZalnjvA
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 27, 2020