CM गहलोत को जनता ने आईना दिखा दिया, उनके सामने लगने लगे है मोदी मोदी के नारे- सीपी जोशी

भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने उदयपुर में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर बोला हमला, जोशी ने कई मुद्दों को लेकर खुलकर की बात, कहा- युवाओं और किसानों में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर रोष व्याप्त है, आज महिलाओं की सुरक्षा सबसे गंभीर चुनौती बन चुका है

cp joshi on gehlot
cp joshi on gehlot

Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी आज उदयपुर में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा अब जन-जन की यात्रा बन गई है. प्रदेश के हर कौने से इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन और स्नेह मिल रहा है. प्रदेश की भ्रष्टाचारी और निकम्मी कांग्रेस सरकार की हमेशा के लिए विदाई अब तय हो चुकी है. कल हम सीकर के सांगलिया धूणी गए थे, वहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आना था, लेकिन मुख्यमंत्री वहां नहीं आए. मुख्यमंत्री को डर लगने लगा है कि जनता के बीच जाएंगे तो जनता उनसे पांच साल का हिसाब मांगेगी. भीलवाडा में मुख्यमंत्री गहलोत को जनता ने आईना दिखा दिया जब उनके सामने ही मोदी मोदी के नारे लगने लगे थे.

सीपी जोशी ने कहा कि युवाओं और किसानों में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर रोष व्याप्त है. किसानों से दस दिन में कर्जमाफी का वादा करके आज पांच साल पूरे होने को हैं, लेकिन कर्जमाफी के नाम पर 20 हजार से ज्यादा किसानों की जमीनें नीलाम कर दी गई. युवाओं को कभी बेराजगारी भत्ते के नाम पर ठगा गया तो कभी पेपर लीक करके उसका भविष्य ही चौपट कर दिया. आज प्रदेश का युवा इस गूंगी बहरी सरकार से अपना हक मांग रहा है.

यह भी पढ़ें: प्रदेश के 42 लाख युवा वोटर्स तय करेंगे किसके हाथ होगी राजस्थान की बागड़ोर

सीपी जोशी ने कहा कि आज प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सबसे गंभीर चुनौती बन चुका है. दुष्कर्म और महिला उत्पीडन के मामले में प्रदेश शर्मशार हुआ है. प्रदेश कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश का विकास अवरूद्ध हो गया है. आज हमारे यहां देश का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल, बिजली मिल रही है. सबसे महंगा व्हिकल टैक्स पूरे देश में कहीं है तो वह राजस्थान में है.

सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन के लोग आज देश में सनतान धर्म को खत्म करने की बात करते हैं, उन्हे यह नहीं पता कि सनातन को खत्म करने का प्रयास मुगलों, अंग्रेजों ने भी किया था जिनको इस देश की जनता ने हमेशा के लिए खदेड़ दिया. सनातन संस्कृति को मुगल ही समाप्त नहीं कर पाए तो कांग्रेस किस खेत की मूली हैै. सनातन भारत के रग-रग में बसा हुआ है, जिसे ना तो कोई समाप्त कर पाया है, ना ही कोई कर पाएगा.

Google search engine