कांग्रेस की मीटिंग में गरमाया सचिन पायलट की तस्वीर का मामला! तो डोटासरा ने पदाधिकारियों को दी सख्त चेतावनी!

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, आज पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने प्रदेश कार्यकारिणी की ली बैठक, इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक गतिविधियों, आगामी कार्यक्रमों एवं प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक की चर्चा, वही इस बैठक में सचिन पायलट की तस्वीर का मामला गर्माया, मीटिंग के पोस्टर में सचिन पायलट की नहीं थी फोटो, तो एक पदाधिकारी ने पायलट की तस्वीर नहीं होने का उठाया मुद्दा, इसके साथ ही भंवर जितेन्द्र सिंह की तस्वीर नहीं होने की उठी बात, इसके बाद पीसीसी चीफ डोटासरा ने दिखाए तीखे तेवर, डोटासरा ने कहा- अब पद पर रहना या नहीं रहना साफ तौर पर करें क्लियर, इसके साथ ही उन्होंने गुटों में बांटने वाली बात कोई नहीं करने की चेतावनी, डोटासरा ने कहा- हम सचिन पायलट का सम्मान करते हैं वह हमारे लीडर हैं, कोई भी पदाधिकारी गुटबाजी की बात करके संगठन में नहीं रह सकता, जिसको संगठन में काम नहीं करना वह जा सकता है

यह भी पढ़े: ‘उनमे तारीफ करने लायक…’ सचिन पायलट को लेकर राधा मोहन अग्रवाल ने फिर दिया बड़ा बयान

Leave a Reply