‘उनमे तारीफ करने लायक…’ सचिन पायलट को लेकर राधा मोहन अग्रवाल ने फिर दिया बड़ा बयान

radha mohan das agarwal on sachin pilot
radha mohan das agarwal on sachin pilot

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले राजस्थान बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल फिर आए चर्चा में, एक बार फिर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए राधा मोहन ने कहा- सचिन पायलट में प्रशंसा करने लायक कुछ भी नहीं है, वह केवल लोगों के बीच बनाते हैं माहौल, जब प्रभारी राधामोहन से पूछा कि सचिन पायलट के खिलाफ आप काफी बयान बाजी करते हैं, इस पर राधा मोहन अग्रवाल ने कहा- तो उनकी प्रशंसा करूं क्या? उनमें प्रशंसा करने लायक कुछ भी नहीं है, वह चारों ओर अपना एक माहौल बनाते हैं, उनकी सभाओं में भीड़ नहीं होती है, वह तो भीड़ घर से लेकर जाते हैं, बता दें इससे पहले उपचुनाव के नतीजों वाले दिन राधा मोहन ने सचिन पायलट को बताया था फर्जी नेता

Leave a Reply