कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की नई लिस्ट भी जारी कर दी गई है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी टीम में 39 लोगों को शामिल किया है. सीड्ब्ल्यूसी मेंबर की लिस्ट में 30 नामों को जगह दी गई है जिनमें खड़गे के साथ सोनिया गांधी, डॉ.मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम और सोनिया गांधी जैसे वरिष्ठ नेता शामिल है. खास बता ये है कि इस सूची में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी जगह मिली है. आपको बता दें कि 15 अगस्त को पॉलिटॉक्स न्यूज़ ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट को निश्चित तौर पर जगह मिल सकती है.
साल 2020 में पार्टी से बगावत करने के बाद से सचिन पायलट को कांग्रेस की शीर्ष कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उन्हें प्रदेशाध्यक्ष, डिप्टी सीएम और मंत्री पद भी गंवाना पड़ा था. अब राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सचिन पायलट को वर्किंग कमेटी में शामिल कर कांग्रेस ने प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की खाई को पाटने की कोशिश भी की है. इससे गुर्जर वोटर्स और पायलट समर्थकों को फिर से पाले में लाने की योजना सफल साबित हो सकती है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी में इन नेताओं को मिली जगह –
कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट समेत राजस्थान के नेताओं को भी जगह मिली है. सचिन पायलट के अलावा भंवर जीतेन्द्र सिंह को भी सीड्ब्यूसी मेंबर्स में शामिल किया गया है. महेंद्र जीत सिंह मालवीय को बतौर सचिव टीम में शामिल किया है. सूची में कुल 62 नामों को तरजीह मिली है. इनमें 30 नेताओं को सीड्ब्यूसी मेंबर, केसी वेणुगोपाल सहित 9 नेताओं को सचिव, 5 को इन्चार्ज और अन्य 18 नेताओं को परमानेंट इनवाइटीज़ सूची में शामिल किया गया है.
अधिक पढ़ें: क्या धूम 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं राहुल गांधी?
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) में
- मल्लिकार्जुन खड़गे
- सोनिया गांधी
- डॉ. मनमोहन सिंह
- राहुल गांधी
- अधीर रंजन चौधरी
- एके एंटोनी
- अंबिका सोनी
- मीरा कुमार
- दिग्विजय सिंह
- पी.चिदंबरम
- तारीक अनवर
- मुकुल वासनिक
- अजय माकन
- चरणजीत सिंह चन्नी
- प्रियंका गांधी वाड्रा
- कुमारी सैलेजा
- शशि थरूर
- अभिषेक मनु सिंघवी
- सलमान खुर्शिद
- जयराम रमेश
- रणवीर सिंह सुरजेवाला
- सचिन पायलट
- दीपक बबरिया सहित 30 नाम शामिल हैं.
बतौर सचिव :
- केसी वेणुगोपाल
- जगदीश ठाकोर
- अविनाश पांडे
- दीपा दास मुंशी
- महेंद्र जीत सिंह मालवीय
- जी.ए. मिर
- गौरव गोगोई
- संयद नसीर हुसैन और
- कमलेश्वर पटेल को जिम्मेदारी सौंपी है.
परमानेंट इनवाइटीज़ मेंबर्स की सूची में
- वीरप्पा मोली
- हरिश रावत
- पवन कुमार बंसल
- मोहन प्रकाश
- रमेश चेन्नईथाला
- बी.के.हरिप्रकाश
- प्रतिभा सिंह
- मनीष तिवाड़ी
- तारीक अहमद
- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
- गिरिश रॉय चुदांकर
- टी.शुभारंमी रेड्डी
- के.राजा
- चंद्रकांत हंदौर
- मिनाक्षी नटराजन
- फुलो देवी नेतम
- दामोदर राजा नरसिम्हा और
- सुदीप रॉय बर्मन को शामिल किया है.