‘मेहमानबाजी भी गाज़ी फकीर, ये भी बता देते लक्ज़री बजरी कहां से आएगी’

राजस्थान सरकार पर बीजेपी का 'सोशल' प्रहार, सतीश पूनियां, गजेंद्र सिंह, राठौड़ सहित कई नेताओं ने बयानबाजी का मोर्चा संभाला, सोशल प्लेटफार्म पर की सरकार की जमकर खिंचाई

Rajasthan (3)
Rajasthan (3)

पॉलिटॉक्स न्यूज. राजस्थान में चल रही सियासी उहा-पोह की स्थिति में बयानबाजी का सफर बदस्तूर जारी है. कांग्रेस जहां मीडिया के सामने बीजेपी पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाते हुए विपक्ष की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता सोशल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस के विधायक तो रविवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ रिजॉर्ट में छुट्टी मना रहे हैं, वहीं बीजेपी नेता पूरी तरह एक्टिव हैं और कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री पर ‘सोशल’ प्रहार कर रहे हैं.

शुरुआत करें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां से. पूनियां लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर हैं. एक ताजा बयान में सतीश पूनियां ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी 5 सितारा में ‘हम होंगे कामयाब’ से आप कामयाब सिद्ध नहीं होंगे. होटल से बाहर निकलो, जनता के बीच जाओ और जनसेवा करो. आपके झूठे वादों से पीड़ित जनता आप पर ‘नाकामयाब’ का लेबल लगा चुकी है. शीर्षक में पूनियां ने लिखा ‘कांग्रेस में फूट, सरकार की लूट और मुख्यमंत्री के झूठ से जनता त्रस्त’.

यह भी पढ़ें: क्या विधायकों के रक्षा सूत्र से बचेगी गहलोत की सियासत?

इससे पहले शुक्रवार को सीएम गहलोत के दिए एक बयान पर पलटवार करते हुए पूनियां ने लिखा, ‘अशोक गहलोत जी, कांग्रेस को टूट से बचाने के लिए विधायकों को जैसलमेर ले गए. कहां तक भागेगी सरकार. आगे तो अब पाकिस्तान ही है. अच्छा है इन सबको एक एक पीपा और दे दो, टिड्डी भगाने के काम आंएगे. किसानों का कुछ तो भला होगा क्योंकि कर्जा तो माफ हुआ नहीं.’

खिंचाई करते हुए पूनियां ने लिखा, ‘धन्य है अशोक गहलोत जी, पहले ‘बकरामंडी’ बताया, फिर खुद ही ‘बकरीद’ पर पाकिस्तान की ओर ले गए. तारीख भी ’14 अगस्त’ है. यानि मेहमानबाजी भी ‘गाजी फकीर’ की. आप अनुभवी हैं, रेट भी आपको पता हैं, जाते जाते ये तो बता देते ‘लक्जरी’ की बजरी कहो से आयेगी?’

वहीं रविवार को केंद्र सरकार में जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘गहलोत सरकार का सार मौज-मस्ती, सैर-सपाटा, खाना-पीना, अंताक्षरी खेलना, फिल्म देखना और दूसरों की गलती निकालना है.’

इधर, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कोरोना को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और गहलोत सरकार के ‘पॉलिटिकल क्वारैंटाइन’ में चले जाने की बात कही. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार से ज्यादा हो चुकी है. 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन गैर जिम्मेदाराना गहलोत सरकार पॉलिटिकल क्वारैंटाइन में चली गई है, जिन्हें आमजन से कोई सरोकार नहीं है.’

गौरतलब है कि गहलोत खेमे के सभी विधायकों को जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ रिजॉर्ट में शिफ्ट किया जा चुका है. कुछ मंत्रियों को दूसरे होटल गोरबंद में रखा गया है. यहां योग और कसरत के साथ नाश्ते की टेबल पर नए होटल और सियासी दांव-पेंच की चर्चा चल रही है. इससे पहले सभी विधायकों को जयपुर के फेयर माउंट में भी 14 दिन छुट्टियां मनाने का मौका मिला. मतलब कहा जाए तो एक महीने तक कांग्रेसी एवं समर्थित विधायकों की ऐश ही ऐश है.

Google search engine