Politalks.News/Rajasthan. भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर रविवार देर रात हुए कथित हमले के बाद से प्रदेश की सियासत गर्म है. बीजेपी जहां पहले से ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर है, वहीं सांसद कौली पर खनन माफिया की तरफ से हुए हमले की गूंज सोमवार को संसद तक सुनाई दी. दौसा सांसद जसकौर मीणा ने आज लोकसभा में राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद मीणा ने आरोप लगाया कि, ‘कांग्रेस शासित राजस्थान में स्थिति भयावह है और कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. खनन माफियाओं को पूरी छूट दी हुई है, यहां तक कि जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं.’ वहीं हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा देशभर में बढ़ते रेप के बाद हत्या के मामलों को लेकर दिए गए बयान की गूंज भी संसद में सुनाई दी.
दरअसल राजस्थान से भाजपा सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया ने रविवार को Y प्लस सिक्योरिटी होने के बावजूद पथराव कर दिया. कामां इलाके में बॉर्डर पर बड़ी संख्या में अवैध खनन के ओवरलोड ट्रक निकल रहे थे. अब जैसे ही सांसद कोली की नजर इन अवैध ट्रकों पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें तुरंत रुकवा लिया, लेकिन खनन माफियाओं ने कार पर पथराव कर दिया. इस पत्थरबाजी से बचते हुए जैसे तैसे सांसद महोदया ने कार से उतरकर सुरक्षाकर्मियों के साथ खेतों में भागकर अपनी जान बचाई. अब इस पुरे मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है तो वहीं संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में भी इसकी गूंज सुनाई दी. दौसा से भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘राजस्थान में कानून व्यवस्था इस कदर बिगड़ी हुई है कि भरतपुर सांसद पर चौथी बार हमला हुआ है.’
यह भी पढ़े: 100-150 अवैध खनन के ट्रकों को रुकवाना भारी पड़ा BJP सांसद को, खेतों में भागकर बचाई अपनी जान
लोकसभा की कार्रवाई में भाग लेते हुए दौसा सांसद ने कहा कि, ‘खनन माफिया द्वारा बार-बार किए जा रहे हमलों से सांसद की जान को खतरा बना हुआ है. राज्य सरकार को बेटियों तथा महिलाओं की सुरक्षा की परवाह नहीं है. एक दलित सांसद पर जो हमले हो रहे हैं उससे हमें न्याय चाहिए. जब सरकार एक सांसद की सुरक्षा नहीं कर सकती तो फिर महिलाओं की सुरक्षा कैसे कर सकती है. सदन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए कि राजस्थान सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कितनी संवेदनशील है.’ वहीं सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए दौसा सांसद ने कहा कि, ‘भरतपुर सांसद के साथ लगातार चौथी बार दुर्व्यवहार हुआ है इसके बावजूद राजस्थान सरकार ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किया. साधारण दलित परिवार से निकली महिला का चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचना खनन माफिया व भूमाफियाओं को सहन नहीं हो रहा है.’
सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि, ‘राजस्थान सरकार महिलाओं पर हो रहे अपराधों को नहीं रोक पा रही, बल्कि वहां के मुख्यमंत्री अपराधियों व बलात्कारियों के पक्ष में स्टेटमेंट दे रहे हैं, यह शर्म की बात है. हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि यदि महिलाओं के साथ इसी तरह अत्याचार होते रहे तो इस सरकार को दफन होते समय नहीं लगेगा.’ वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा देशभर में बढ़ते रेप के बाद हत्या के मामलों को लेकर दिए गए बयान की गूंज भी संसद में सुनाई दी. भाजपा सांसद रंजना बेन भट्ट ने कहा कि, ‘राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. राजस्थान के सीएम बेटियों से रेप करने वालों को फांसी की सजा देने के कानून को नहीं अमल कर रहे हैं. नाबालिगों से रेप करने वालों को फांसी देने का कानून है. रेपिस्ट को फांसी दी जानी चाहिए.’
यह भी पढ़े: बिहार की सियासत में भूचाल! अगले 48 घंटों में गिर जाएगी NDA सरकार! जानें किसकी होगी सत्ता
आपको बता दें कि, सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को दिल्ली में कहा था कि, ‘निर्भया कांड के बाद जब से यह किया गया कि रेपिस्ट को फांसी की सजा मिलेगी. उसके बाद बच्चियों की रेप के बाद हत्याएं बहुत बढ़ रही हैं. रेप करने वाला देखता है कि कल यह मेरे खिलाफ गवाह बन जाएगी तो हत्या कर देता है. पूरे देश से जो रिपोर्ट आ रही है, वह बहुत चिंताजनक है. वैसे भी आप देख रहे हैं कि बेरोजगारी बहुत भयंकर है और महंगाई का जमाना है. देश में लगातार असामाजिक तत्व बढ़ रहे हैं. देश-प्रदेश में क्राइम बढ़ रहा है, हिंसा बढ़ रही है. छोटी-छोटी बातों पर झगड़े हो रहे हैं. तनाव और हिंसा बढ़ रही है. कहीं, बच्चियों से रेप हो रहे हैं. क्राइम लगातार बढ़ रहा है. जो बहुत चिंता की बात है.



























