जयपुर ब्लास्ट केस के आतंकवादियों का बरी होना गहलोत सरकार को पडेगा भारीः सीपी जोशी

जयपुर ब्लास्ट मामले में सीपी जोशी ने फिर घेरा गहलोत सरकार को, कहा- आलाकमान को खुश करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए इस केस में पैरवी को कमजोर करने की कोशिश की, इस प्रकार की लापरवाही के चलते दुर्भाग्यपूर्ण फैंसले का परिणाम कांग्रेस सरकार को निश्चित रूप से जनता द्वारा दिया जाएगा

cp joshi on gehlot
cp joshi on gehlot

CP Joshi’s attack on Gehlot government continues: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब महज 8 महीने का समय बचा है. ऐसे में विपक्षी दल भाजपा मौजूदा गहलोत सरकार को घेरने का कोई मौका गवाना नहीं चाहता है. इन दिनों भाजपा नेता जयपुर ब्लास्ट मामले पर पिछले कई दिनों से गहलोत सरकार को घेर रही है. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी इस मामले पर आज फिर से गहलोत सरकार को घेरते नजर आए. जोशी ने कहा की सरकार की लापरवाही के चलते आतंकवादियों का बरी होना कांग्रेस सरकार को भारी पडेगा.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 2008 में जयपुर में हुए बम ब्लास्ट बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस सरकार खुद को बचाने के लिए राजस्थान के बडे-बडे वकीलों को मौटी रकम देकर हायर कर लेती है, लेकिन जयपुर ब्लास्ट में मारे गए 71 लोगों की कांग्रेस सरकार को कोई परवाह नहीं है, कांग्रेस सरकार एक बडा वकील क्यों नहीं खड़ा कर सकी, जो इन आतंकवादियों को इनके किये कर्मो की सजा दिला सके.

यह भी पढ़ें: मीर जाफर के बाद राहुल गांधी बने ‘अभिमानी राजवंशी’! पत्रकार के सवाल पूछने पर BJP ने फिर की घेराबंदी

सीपी जोशी ने आगे कहा कि कमजोर पैरवी के चलते जनता विरोधी ऐसे आतंकवादियों का छूटना कांग्रेस सरकार के लिए बहुत ही शर्मनाक विषय है. कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को खुश करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए इस केस में पैरवी को कमजोर करने की कोशिश की गई है. आश्चर्य का विषय है उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या से पहले स्वयं कन्हैयालाल ने सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इसे हल्के में लेते हुए सहयोग नहीं करते हुए सुरक्षा नहीं दी गई, हत्या के आरोपियों को जनता द्वारा पुलिस को सुपुर्द किया गया तो पुलिस प्रशासन द्वारा जनता को शाबासी देने की एवज में यह कहा गया कि आप लोगों को आरोपियों को पकडकर लाने की कहां जरूरत पड रही है, ऐसे शब्द कांग्रेस सरकार के शासन में प्रशासन द्वारा बहुत ही शर्म का विषय है.

जोशी ने कहा की राजस्थान में कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की सारी हदे पार कर चुकी है, हिंदू नववर्ष हो, रामनवमी का जुलूस हो या जय श्रीराम के नारे को रोकने वाली ऐसी जनविरोधी कांग्रेस सरकार कान खोलकर सुनले, जब तक इस प्रकार की ओंछी मानसिकता के साथ कांग्रेस की मानसिकता खत्म नहीं हो जाती है तब तक भाजपा का कार्यकर्ता जनहित के लिए दृढ संकल्प के साथ खडा मिलेगा. इसके साथ ही इस प्रकार की लापरवाही के चलते दुर्भाग्यपूर्ण फैंसले का परिणाम कांग्रेस सरकार को निश्चित रूप से जनता द्वारा दिया जाएगा.

Leave a Reply