मीर जाफर के बाद राहुल गांधी बने ‘अभिमानी राजवंशी’! पत्रकार के सवाल पूछने पर BJP ने फिर की घेराबंदी

पत्रकार के सवाल पर बौखलाए राहुल गांधी ने खुद पत्रकार से पूछ लिया सवाल जिस पर बीजेपी ने फिर साधा राहुल गांधी पर निशाना, पूर्व सांसद सहित पूर्व पीएम स्व.इंदिरा गांधी को भी मामले में धसीटा, देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला करने का लगाया आरोप

rahul gandhi vs bjp
rahul gandhi vs bjp

BJP’s attack on Rahul Gandhi continues: संसदीय सदस्यता रद्द होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करना बंद नहीं किया है. उनके हर एक बयान हर एक प्रतिक्रिया का बीजेपी के नेताओं को इंतजार रहता है कि कब वे कुछ बोलें और कब उन पर ​छीटाकशी की जाए. ऐसा ही एक मौका फिर से राहुल गांधी ने बीजेपी के नेताओं को दिया, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें ‘अभिमानी राजवंशी’ कहकर संबोधित किया. इतना ही नहीं, उन पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपमानित करने का आरोप भी जड़ दिया, इस बखेड़े में बीजेपी के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी तक को घसीट लिया है. अब बात ये काबिलेगौर करने वाली है कि जहां से ये बात शुरू हुई, वहां से इस बात पर कोई प्र​तिक्रिया तक नहीं दी गई लेकिन बीजेपी नेताओं ने तो ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसा बर्ताव करना शुरू कर दिया है.

दरअसल, राहुल गांधी जब कांग्रेस मुख्यालकय में प्रवेश कर रहे थे, तभी एक पत्रकार ने उनसे बीजेपी के उस आरोप के बारे में सवाल किया कि मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ सोमवार को सूरत की अदालत में अपील दायर करने के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जुटाकर उन्होंने न्यायपालिका पर दवाब डालने का प्रयास किया. राहुल गांधी पर यह आरोप बीजेपी के कुछ नेताओं ने लगाए थे, इस पर राहुल गांधी ने पलट कर जवाब देते हुए पत्रकार से कहा, ‘आप हर बार यह क्यों कहते हैं कि भाजपा क्या कह रही है?’

यह भी पढ़ें: सिंधिया ने दिया राहुल गांधी को लेकर ये बड़ा बयान, कहा – धमकी के लहजे में लड़ रहे…

उनका इतना कहना था कि ताक में बैठे बीजेपी नेताओं की सोई हुई बयानबाजी को जैसे प्राण मिल गए हों. उन्होंने इसे मीडिया का अपमान बताकर राहुल गांधी को घेरना शुरू कर दिया. कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा, ‘राहुल गांधी ने एक बार फिर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया है, देश के पिछड़े वर्गों और मीडिया का अपमान करना राहुल गांधी की मानसिकता है, देश की लोकतांत्रिक प्रणाली पर लगातार हमले करके वह अपनी दादी के पदचिह्नों पर चल रहे हैं’

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को अभिमानी राजवंशी कह दिया. पूनावाला ने कहा, ‘राहुल गांधी एक अभिमानी राजवंशी हैं’

गौरतलब है कि मानहानि मामले में गुजरात की निचली अदालत द्वारा सुनाई गई दो वर्ष की सजा के खिलाफ अपील करने के लिए राहुल गांधी सूरत की सत्र न्यायालय पहुंचे तो उनके साथ कई दिग्गज नेता थे. कांग्रेस इसे राहुल का समर्थन बता रही है लेकिन बीजेपी ने इसे कांग्रेस का ड्रामा बताते हुए आरोप लगाया है कि नेताओं की यह भीड़ न्यायपालिका पर दबाव बनाने के लिए जुटाई गई है. इससे कुछ दिन पहले राहुल गांधी को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीर जाफर कहकर संबोधित किया था, इस बयान पर कांग्रेस ने काफी हंगामा मचाया था. बता दें, मानहानि के मामले में राहुल गांधी दो साल की सजा भी सुनाई गई है जिसके चलते उनकी वायनाड से लोकसभा सांसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया है.

Leave a Reply