‘…तभी तो तुझे हम पहले से भी, बढ़ चढ़ कर याद आते हैं- गज्जू बना का गहलोत को जवाब

gajendra singh shekhawat on ashok gehlot
gajendra singh shekhawat on ashok gehlot

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया पलटवार, कल राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग और फोन टैपिंग के आरोपों पर अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत पर साधा था निशाना, इसके जवाब में अब गज्जू बना ने पलटवार करते हुए शायराना अंदाज़ में कहा- हकीकत खुल गई “हसरत, अब तेरे तरकश के तीरों की, तभी तो तुझे हम पहले से भी, बढ़ चढ़ कर याद आते हैं, बता दें गहलोत सरकार गिराने के लिए विधायकों के खरीद-फरोख्त का केस हो चूका है बंद, राजस्थान हाईकोर्ट ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में ACB द्वारा दर्ज एफआईआर को किया है रद्द

यह भी पढ़ें: सरकार गिराने के प्रयास के पाप से मुक्त नहीं हो सकते शेखावत, ईमानदार हैं तो दे वाइस सेंपल – गहलोत

Google search engine