अंता से नरेश मीणा होंगे कांग्रेस उम्मीदवार? गहलोत ने कहा- ‘वो लंबी रेस का घोड़ा…’

ashok gehlot big statement
ashok gehlot big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने युवा नेता नरेश मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, इतना ही नहीं कोटा में मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने अंता विधानसभा उपचुनाव पर भी दी प्रतिक्रिया, जब गहलोत से अंता उपचुनाव को लेकर पूछा सवाल तो गहलोत ने कहा- अंता का चुनाव हम जीतेंगे, प्रमोद जैन भाया पहले उम्मीदवार थे, अब हमारे रंधावा जी आ रहे है दिल्ली से और पीसीसी चीफ डोटासरा जी, सब आपस में बैठ कर बात करेंगे, उनका फैसला भी जल्दी होने की उम्मीद है और उसके बाद सब लोग लग जाएंगे काम पर, और सीट निकालेंगे हम लोग, वही नरेश मीणा को लेकर अशोक गहलोत ने कहा- वो नौजवान आदमी है उसको थोड़ा सब्र रखना चाहिए, उनका लम्बा भविष्य है, मैं चाहूंगा की वो अपना स्वभाव थोड़ा शांत रखे, लम्बी रेस का घोड़ा हो सकता है वो अपना गुस्सा ठंडा करे, सबको साथ लेकर चलने की बात करे, देखें गहलोत का पूरा बयान

यह भी पढ़े: के सी वेणुगोपाल की होगी महाचसिव पद से छुट्टी! कौन होगा अगला विकल्प?

 

Google search engine