दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी के कमेंट का जोरदार जवाब देते हुए उन्हें अपना देश संभालने की सलाह दे दी. सीएम केजरीवाल ने फवाद चौधरी को जवाब देते हुए कहा, ‘चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है. इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं. आप अपने देश को संभालें. भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. आतंवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.’
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि लोकसभा चुनाव के छठे फेज की वोटिंग के दौरान आज शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. वोटिंग के बाद उन्होंने अपने परिवार संग मतदान की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. केजरीवाल की तस्वीर को रिपोस्ट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने संदेश लिखा- मैं कामना करता हूं कि शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों की हार होगी. इस पर सीएम केजरीवाल ने पाक नेता को करारा जवाब देते हुए उन्हें अपना देश संभालने की जरूरी सलाह दे दी.
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से मतदान करने की अपील की. उन्होंने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा, ‘मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला. मेरी माताजी की तबीयत बहुत खराब है. वो नहीं जा पायीं. मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला. आप भी वोट डालने जरूर जाएं.’
यह भी पढ़ें: इस बार पूर्वी दिल्ली किसके साथ? जानिए इस सीट से जुड़ी हर एक बात
गौरतलब है कि 25 मई को आम चुनाव का छठा चरण है. इसमें दिल्ली की सभी 7 सीटों सहित देश की कुल 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. शाम 6 बजे तक मतदान किया जा सकेगा. कई सीटों पर मतदान की रफ्तार अच्छी तो कई जगहों पर सुस्त चल रही है. देश के सभी बड़े नेताओं ने आमजन से भारी संख्या में अपने मत का इस्तेमाल करने की अपील की है. एक जून को लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है. 3 जून को 16वें आम चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सत्ता की हैट्रिक जमाने का सपना संजो रही है. वहीं गठबंधन के घोड़े पर सवाल कांग्रेस मोदी की आंधी को रोकने की जी तोड़ कोशिश में है.