पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र की राजनीति (MahaMasterStorke) में बीते 24 घंटे कैसे बीते होंगे, ये तो वहां की जनता और स्थानीय राजनीति के जानकार ही समझ सकते हैं. लेकिन इसका असर पूरे देश की राजनीति पर पड़ना स्वभाविक है. क्या हुआ, कैसे हुआ और क्यों हुआ, ये जानना जरूरी नहीं है, जानना ये जरूरी है कि महाराष्ट्र की ये राजनीति अब अदालत पहुंच गई है. आज महाराष्ट्र की राजनीति पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई होगी. शनिवार को फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बिना किसी सूचना और नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई. इसके अलावा 24 घण्टे में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गई है, अगर कोर्ट ने ऐसा आदेश दे दिया तो फडणवीस के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी. आज सुबह 11:30 बजे जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की 3 सदस्यीय बैंच इस मामले पर सुनवाई होगी.
तीनों पार्टियों ने सरकार गठन (MahaMasterStorke) के तरीके पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था.
यह भी पढ़ें: बीजेपी और महाराष्ट्र के राज्यपाल से सुरजेवाला ने पूछे ये 10 सवाल
कल शाम एनसीपी की विधायक दल की अहम बैठक में 54 में से 42 विधायक पहुंचने से शरद पवार अपने भतीजे अजित पवार पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. ऐसे में कोर्ट का मामला एनसीपी और साथी दलों के पक्ष में जाने की संभावना ज्यादा दिख रही है. (MahaMasterStorke)
आइए जानते हैं आज महाराष्ट्र की राजनीति में क्या होगा नया…
1. सुबह 11:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
2. विपक्ष ने 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट की मांग की
3. भतीजे पर भारी शरद पवार की यारी, 49 विधायक साथ
4. शरद पवार की बैठक में 42 विधायक पहुंचे, 7 संपर्क में
5. अभी भी अजित पवार सहित 5 विधायक बागी
6. अजित पवार की विधायक दल के नेता पद से छुट्टी
7. अजित ने व्हिप जारी करने का अधिकार गया.
8. एनसीपी के विधायक मुंबई के रेनेसां होटल में पहुंचे
9. शिवसेना के विधायक मुंबई के होटल ललित में
10. कांग्रेस विधायकों को जयपुर भेजा गया.