Sunetra Pawar Latest News – सुनेत्रा पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की शीर्ष नेत्री है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक राज्यसभा सांसद रहते उन्हें नई दिल्ली के जनपथ में 11 नंबर का आवास अलॉट किया गया है. जबकि कुछ दुरी पर उनके ससुर शरद पवार का आधिकारिक आवास है, जिसकी संख्या 6 है. नई दिल्ली के जनपथ में दोनों बहु और ससुर का आधिकारिक आवास आस-पास है पर लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार को उन्ही की बेटी, एनसीपी की सुप्रिया सुले से पराजय का सामना करना पड़ा था. वैसे बाद में उन्हें पार्टी ने राज्यसभा से चुनकर ऊपरी सदन भेज दिया है और इस समय सुनेत्रा पवार राज्यसभा सांसद है. इस लेख में हम आपको राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार की जीवनी (Sunetra Pawar Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
सुनेत्रा पवार की जीवनी (Sunetra Pawar Biography in Hindi)
पूरा नाम | सुनेत्रा पवार |
उम्र | 61 साल |
जन्म तारीख | 18 अक्टूबर 1963 |
जन्म स्थान | महाराष्ट्र के धाराशिव |
शिक्षा | बी.कॉम |
कॉलेज | डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ |
राजनीतिक दल | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | स्वर्गीय श्री बाजीराव भगवंतराव पाटिल |
माता का नाम | द्रौपदी बाजीराव पाटिल |
पति का नाम | अजित पवार |
बच्चें | दो बेटे |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | पवार बंगला, पोस्ट – कटेवाड़ी, तहसील – बारामती, जिला- पुणे, महाराष्ट्र |
वर्तमान पता | – |
फोन नंबर | – |
ईमेल | sunetra[dot]pawar18[at]sansad[dot]nic[dot]in |
सुनेत्रा पवार का जन्म और परिवार (Sunetra Pawar Birth & Family)
सुनेत्रा पवार का जन्म 18 अक्टूबर 1963 को महाराष्ट्र के धाराशिव में हुआ था.
सुनेत्रा पवार के पिता का नाम स्वर्गीय श्री बाजीराव भगवंतराव पाटिल था तो माँ का नाम द्रौपदी बाजीराव पाटिल था. सुनेत्रा पवार का विवाह 30 दिसम्बर 1985 को अजित पवार के साथ हुआ है. उन्हें दो बच्चे है. दोनों बेटे है. बेटों के नाम पार्थ पवार और जय पवार है.
उनके पति अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति का बड़ा चेहरा है और वर्तमान में राज्य के उपमुख्यत्री है. सुनेत्रा पवार का एक सौतेला भाई भी है, जिनका नाम पद्मसिंह पाटिल है. पद्मसिंह पाटिल पूर्व राज्य मंत्री और लोकसभा सांसद रह चुके हैं. सुनेत्रा पवार धर्म से हिन्दू है. सुनेत्रा पवार पर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.
सुनेत्रा पवार की शिक्षा (Sunetra Pawar Education)
सुनेत्रा पवार ने अप्रैल 1983 में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के एसबी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, औरंगाबाद से स्नातक (बी.कॉम.) किया है.
सुनेत्रा पवार का राजनीतिक करियर (Sunetra Pawar Political Career)
सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी है. उनकी राजनैतिक यात्रा अधिक पुरानी नहीं है पर राजनीति के अलावे वे एक व्यवसायी भी है. सुनेत्रा पवार बारामती टेक्सटाइल कंपनी की अध्यक्ष है. इसके साथ ही वह भारतीय पर्यावरण फोरम की सीईओ भी हैं.
उन्होंने 2024 का चुनाव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से लड़ा. हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वैसे उन्हें पराजित करने वाली नेत्री कोई बाहरी नहीं थी बल्कि उन्ही के परिवार की थी. उन्हें सुप्रिया सुले से हार का सामना करना पड़ा था. सुप्रिया सुले उनके पति अजित पवार की चचेरी बहन है. यानि सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी सुनेत्रा पवार को पराजित किया.
सुनेत्रा पवार को एनसीपी नेत्री व शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने 1,58,333 मतों के अंतर से पराजित किया. वैसे बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुनेत्रा का जीतना आसान इसलिए भी नहीं था क्योकि यह सीट शरद पवार का गढ़ है. यहां से स्वयं वे 1996 से खड़े होते रहे थे. वे इस सीट से चार बार जीत चुके है. फिर उसी के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले 2009 से जीतती आ रही है. इसलिए यहां से शरद पवार के विरुद्ध खड़े होकर जीतना आसान नहीं है.
लोकसभा में हार के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए चुन लिया. वे जून 2024 में राज्यसभा के लिए चुनी गई. यद्यपि सुनेत्रा पवार को लोकसभा में पराजय का सामना करना पड़ा था पर राजनीति में उनका कद कम नहीं हुआ. भाजपा भी उन्हें बहुत महत्व दे रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार ने उन्हें नई दिल्ली में वीवीआईपी आवास उपलब्ध कराया है. जिस जनपथ में उनका आधिकारिक आवास 11 नंबर में है वही पास ही सोनिया गांधी का आधिकारिक आवास, 10 जनपथ में है. यहां ध्यान देने वाली है कि केवल एक राज्यसभा सदस्य होने के बावजूद सुनेत्रा पवार को टाइप -VII का बंगला दिया गया है, जो सरकारी आवास में दूसरी बड़ी श्रेणी में आता है. वर्तमान में, सुनेत्रा पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद है.
सुनेत्रा पवार की संपत्ति (Sunetra Pawar Net Worth)
2024 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में सुनेत्रा पवार ने अपनी संपत्ति 127 करोड़ 59 लाख रूपये घोषित की है जबकि सुनेत्रा पवार पर 17 करोड़ का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार की जीवनी (Sunetra Pawar Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.