वीडियो: सुब्रह्मण्यम स्वामी ने स्वीकारी अर्थव्यवस्था की सच्चाई, सुझाया निपटने का बेहद खास तरीका

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. बेकाबू महंगाई और बढती बेरोजगारी से त्रस्त ऐसे समय में भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी (Subrahmanyam Swamy) ने अजीबो-गरीब बयान देकर मजाक उडाने का प्रयास किया है. भाजपा नेता स्वामी ने देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर करतेे हुए कहा कि मोदी सरकार को चाहिए कि वो नोटों पर मां लक्ष्मी का फोटो छापे, ऐसा करने से देश के खराब आर्थिक हालातों में सुधार आएगा. स्वामी के पास इसके पक्ष में एक तर्क भी दिया है.

यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त मोदी सरकार को सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बताया अवैज्ञानिक तरीका- नोटों पर छापें मां लक्ष्मी का फोटो

Google search engine