वल्लभनगर में बेनीवाल का तूफानी चुनावी दौरा, बोले- 70 साल से हो रही है विकास में यहां की उपेक्षा

वल्लभनगर-धरियावद में प्रचार का घमासान, नागौर सांसद बेनीवाल ने वल्लभनगर में ठोकी ताल, प्रत्याशी डांगी के साथ ही ताबड़तोड़ सभाएं, बोले- 'वल्लभनगर की जनता को राजनैतिक आजादी दिलाने का समय, आरएलपी के पक्ष में जनता का माहौल'

hanuman beniwal in vallabhnagar copy
hanuman beniwal in vallabhnagar copy

Politalks.News/Rajasthan. वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव में प्रचार का शोर चरम पर है. कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गजों के बीच RLP के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ताल ठोक रखी है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र का सघन चुनावी दौरा किया. बेनीवाल ने दर्जनों गांवों में रालोपा के उम्मीदवार उदयलाल डांगी के समर्थन में जन सम्पर्क सभाओं को संबोधित किया और बोतल के चिन्ह पर मतदान की अपील की.

महलों से निकाल किसान परिवार को देनी है राजनीति- बेनीवाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों में जमकर भीड़ उमड़ी. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘वल्लभनगर की जनता के पास राजनैतिक आजादी पाने का यह सही समय है क्योंकि राजनीति को महलों से निकालकर किसान परिवार के पास लानी है’. बेनीवाल ने कहा कि, ‘आजादी के बाद 70 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन वल्लभनगर में विकास कार्यों की उपेक्षा की गई और इस उपेक्षा के कारण यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है’.

यह भी पढ़े: मैडम राजे का बड़ा सियासी संदेश- खुद के चाहने से कुछ नहीं होता जिसे जनता चाहती है वही बनता है CM

घोड़ी, ट्रैक्टर तो कहीं पैदल ही पहुंचे बेनीवाल
वल्लभनगर में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का जगह -जगह जोरदार स्वागत हुआ. बेनीवाल ने कहीं घोड़ी पर तो कहीं कहीं ट्रैक्टर तो कहीं पैदल ही जनसंपर्क किया. बेनीवाल ने बम्बोरा गांव में पैदल जन सम्पर्क किया वहीं कई गांवों में प्रत्याशी उदयलाल डांगी के साथ ट्रैक्टर चलाकर जन सम्पर्क किया वहीं कई जगहों पर ग्रामीणों ने बेनीवाल को घोड़ी पर भी बैठाया.

नागौर सांसद बेनीवाल ने किया सघन जन सम्पर्क
RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज वल्लभनगर नगर में सघन जनसंपर्क किया. बेनीवाल ने RLP प्रत्याशी डांगी के साथ आम्बातलाई, मायदा, रावतपुरा, बोरिया, आम्बागुड़ा, सुलावास, बम्बोरा,बोरी, गुडली, आट, बुथेल, रोड़वा, दांतिसर, जगत,वसु, वेला और परमदा सहित कई गांवों में जन संपर्क कर सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भील, प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर, सह प्रभारी धर्मेंद्र सिंह रावत, सहित कई जन प्रतिनिधि साथ रहे.

Leave a Reply