राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों पर किया पलटवार, आज मीडिया से बात करते हुए मदन राठौड़ ने कहा- किसी का चरित्र हनन करना ठीक नहीं है, यह है हल्की राजनीति, इस तरह की राजनीति से राजनेताओं को बचना चाहिए, जहां तक कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता की बात है तो वो एक महिला हैं, उन्हें भी इस तरह से निचले स्तर पर उतर कर हल्की राजनीति नहीं करनी चाहिए, इस तरह से बयानबाजी करना नहीं है ठीक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आगे कहा- चर्चाओं का फैलना, भ्रम फैलाना, छवि खराब करना, इससे राजनेताओं को बचना चाहिए, जहां तक डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की बात है तो मैंने भी सोशल मीडिया पर पढ़ा है, ऐसे में यह साफ नहीं है कि किसके लिए लिखा गया है, लेकिन जिसके पास कोई काम नहीं होता है, वो इसी तरह की बातें करता है, जिन बातों का कोई हाथ पैर नहीं होता है, उनको आसमान में छोड़ दिया जाता है, इस तरह की कोई बात हुई ही नहीं, ऐसे में सिर्फ हवा में बातें की जा रही है, जहां तक कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता की बात है तो वो एक महिला हैं, उन्हें इस तरह से निचले स्तर पर आकर राजनीति नहीं करनी चाहिए, यह नहीं है अच्छी राजनीति, बता दें कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की एक पोस्ट से राजस्थान की सियासत में उठ गया एक सियासी बवंडर, सुप्रिया श्रीनेत ने कल सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है एक पोस्ट, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि बीजेपी, राजस्थान, दिल्ली, ले मेरिडियन होटल और रशिया !!! उनके इस पोस्ट के बाद निकाले जा रहे है कई सियासी मायने
यह भी पढ़े: भजनलाल सरकार में 4 मंत्रियों की होगी छुट्टी! क्या किरोड़ी लाल मीणा बनेंगे उप मुख्यमंत्री ?