महाराष्ट्र में अभी नई सरकार को चुने हुए एक सप्ताह भी पूर्ण नहीं हुआ है और स्थानीय राजनीति में खलबली मचने लगी है. समाजवाद पार्टी (सपा) के महाविकास अघाड़ी (एमवीए) से अलग होने के बाद गठबंधन टूटने लगा है. खासतौर पर महाराष्ट्र में तो यह करीब करीब टूट ही गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के दोनों विधायकों ने गठबंधन का साथ छोड़ दिया है, जबकि सपा ने इंडिया गठबंधन के बैनर तले ही चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्होंने 11 सीटों की मांग की थी, जिनमें से उन्हें 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला. एमवीए में टूट के बाद लग रहा है कि सबसे बड़ा झटका शिवसेना यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे को लगा है. उन्होंने गठबंधन तोड़ने पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सपा को बीजेपी को बी-टीम बताया है.
शिवसेना (UBT) विधायक दल के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि सपा महाराष्ट्र में भाजपा की बी-टीम है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने शनिवार को MVA से अलग होने की घोषणा की थी. इसके बाद आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘मैं समाजवादी पार्टी के बारे में बात नहीं करना चाहता. अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में उनके कुछ नेता भाजपा की मदद करते हैं. उनकी बी-टीम बनकर काम करते हैं.’
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस बनेंगे सीएम, इस मास्टरस्ट्रोक के सामने शिंदे के मंसूबे हुए फेल!
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी की दो सीटें हैं. अबू आजमी ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर NCP के नवाब मलिक को 12,753 वोटों से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी थी. वहीं, भिवंडी ईस्ट सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक रईस कसम शेख ने शिवसेना के मंजैया शेट्टी को 50 हजार वोटों से हराया था.
शिवसेना की पोस्ट पर भड़की सपा
दरअसल शिवसेना यूबीटी की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर सपा भड़क गयी थी. शिवसेना (UBT) ने 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर अखबार में एड छपवाकर बधाई दी थी. उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. इससे नाराज अबू आजमी ने कहा, ‘अगर MVA में कोई इस तरह की बात कर सकता है, तो उसमें और BJP में क्या फर्क रह गया?उन्होंने बाबरी मस्जिद गिराने वालों को बधाई दी. उद्धव के करीबी ने सोशल मीडिया पर मस्जिद ढहाए जाने की तारीफ की. हम एमवीए से अलग हो रहे हैं.’
अबू आजमी ने ये भी कहा कि सपा अकेले चल लेगी, लेकिन शिवसेना की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हमें गवारा नहीं. समाजवादी पार्टी सांप्रदायिकता के खिलाफ थी, है और हमेशा रहेगी. वहीं आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम बाबरी मस्जिद के बारे में पहले भी पोस्ट करते रहे हैं. हमने हिन्दुत्व कभी नहीं छोड़ा था, हम हिन्दुत्व के साथ हैं.