पॉलिटॉक्स न्यूज. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद देश में कोरोना संकट के बीच एक रियल हीरो की तरह काम कर रहे हैं. वे हर रोज निजी बस, ट्रेन और विमान के जरिए प्रवासी गरीब मजदूरों को अपने खर्चें पर घर भेज रहे हैं. देशभर में उनके इस नेक कदम की तारीफ हो रही है. लेकिन शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने उनके काम पर राजनीतिक ठप्पा होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके काम के पीछे बीजेपी का हाथ हो सकता है. साथ ही सोनू को ‘लॉकडाउन का महात्मा’ कह दिया. ऐसे ही कुछ विचार एक पत्रकार ने भी रखे जिसके बाद बॉलीवुड और सोशल मीडिया भड़क उठा है. कमाल खान तक ने सोनू का समर्थन करते हुए पत्रकार को आड़े हाथ लिया है. वहीं राजनीतिक गलियारों में संजय राउत को आड़े हाथ लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: शिवसेना ने सोनू सूद को बताया ‘बीजेपी का प्यादा’, कांग्रेस-बीजेपी के निशाने पर आए संजय राउत
हालांकि घटनाक्रम के बाद सोनू सूद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे. इसके बाद आदित्य ठाकरे ने अपने ट्वीटर हैंडल पर सोनू के काम की तारीफ की.
This evening @SonuSood met up with @CMOMaharashtra Uddhav Thackeray ji along with Minister @AslamShaikh_MLA ji and me. Better Together, Stronger Together to assist as many people through as many people. Good to have met a good soul to work for the people together. pic.twitter.com/NrSPJnoTQ6
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 7, 2020
अमिताभ बच्चन ने भी सोनू सूद के काम की तारीफ की. बच्चन ने कहा कि पहचान से मिला काम थोड़े बहुत समय के लिए रहता है लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती है.
T 3556 – " पहचान से मिला काम थोड़े बहुत समय के लिए रहता है …..
लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती है " ~ vbknowing someone can get you a job, or work – for a while ;
but the 'knowing' you get from your work remains with you for life ~ ab— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 7, 2020
इसके बाद स्थानीय पत्रकार दिलीप मंडल ने कहा कि सोनू सूद का प्रोजेक्ट ये है कि महाराष्ट्र सरकार मजदूरों की मदद नहीं कर रही है, मैं कर रहा हूं. इसलिए बीजेपी के बड़े-बड़े नेता उसकी तारीफ कर रहे हैं. मीडिया उसे हीरो बना रहा है.
महाराष्ट्र सरकार इस समय एक साथ पेशवाई, सांप्रदायिक मीडिया, बीजेपी, आरएसएस और राजभवन के निशाने पर है.
सोनू सूद का प्रोजेक्ट ये है कि महाराष्ट्र सरकार मजदूरों की मदद नहीं कर रही है, मैं कर रहा हूं. इसलिए बीजेपी के बड़े-बड़े नेता उसकी तारीफ कर रहे हैं. मीडिया उसे हीरो बना रहा है.
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) May 31, 2020
पत्रकार को आड़े हाथ लेते हुए एक्टर कमाल खान ने सोनू सूद का पक्ष लेते हुए पत्रकार को कहा – तुम्हें शर्म आनी चाहिए. आप लोगों ने मौका ही क्यों दिया कि सोनू को ये काम करना पड़ा. आपने क्यों नहीं किया?
You must be ashamed to accuse someone, who has done so much for poor people. Why did you give chance to @SonuSood to do all that? Why you didn’t do that? Because you are a Luukha and you will remain Lukkha in ur entire life. https://t.co/ifKmz8u4nF
— KRK (@kamaalrkhan) May 31, 2020
इसके बाद अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने इस ट्वीट पर कमेंट करना शुरु कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘यूं तो मैं आपकी कई बातों पर सहमत नहीं होता लेकिन आपने आज जो बात कही, आज दिल खुश हो गया.
एक यूजर ने कहा कि सोनू बहुत अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन कुछ लुक्खे गरीबों का हक खा रहे है और दूसरो को ज्ञान दे रहे है. ऐसे लोग मुफ्त की खाकर सिर्फ राजनीति करते है. यूजर ने सोनू को ऐसे लोगों पर ध्यान न देने की सलाह दी.
एक अन्य यूजर ने कमाल खान के लिए लिखा कि कभी कभी आपके अच्छे मैसेज की वजह से मैंने आज तक आपको फोलो किया हुआ है.
वहीं कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा कि लॉकडाउन में सूद ने बहुत अच्छा काम किया है. उनके काम की सराहना की जानी चाहिए लेकिन ऐसा करने की बजाय शिवसेना सूद की आलोचना कर रही है.
Sonu Sood did extraordinary work during the crisis by helping migrant workers generously.
Instead of honouring him with a big heart, #Shivsena is criticising him.
Shivsena is a ruling party. It should not stoop to this level to hide it's failure in handling migrants’ crisis.— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) June 7, 2020