Politalks.News/SocialMedia. कोरोना काल और बढ़ते संक्रमण के चलते महाराष्ट्र में पिछले 7 महीनों से सभी धार्मिक स्थल बंद हैं. इस संबंध में महाराष्ट्र में मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. पत्र में गवर्नर ने सीएम ठाकरे से पूजा-अर्चना के स्थलों को खोलने को लेकर सवाल किया है. पत्र में शिवसेना को लेकर गवर्नर ने एक टिप्पणी भी की है जिसे लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे ने गवर्नर की आलोचना की है. इस बात को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कंगना ने महाराष्ट्र सरकार को गुंडा सरकार बताते हुए लिखा, ‘सोनिया सेना तो बाबर की सेना से भी घटिया बर्ताव कर रही है’.
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखते हुए कहा, ‘यह विडंबना है..एक तरफ सरकार ने बार और रेस्तरां खोले हैं, लेकिन दूसरी तरफ, देवी और देवताओं के स्थल को नहीं खोला गया है. आप हिंदुत्व के मजबूत पक्षधर रहे हैं. आपने भगवान राम के लिए सार्वजनिक रूप से अपनी भक्ति व्यक्त की. क्या आपने अचानक खुद को धर्मनिरपेक्ष (सर्कूलर) बना लिया है? क्या इस शब्द से आपको नफरत है?’
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मंदिरों पर गरमाई सियासत, आमने-सामने हुए उद्धव और गवर्नर, बीजेपी ने निकाला मोर्चा
Maharashtra Governor wrote to CM Uddhav Thackeray, seeking re-opening of places of worship with COVID precautions
"I wonder if you're receiving any divine premonition to keep postponing re-opening or you've suddenly turned 'secular' yourselves, the term you hated?" letter states pic.twitter.com/BedTgTSP2d
— ANI (@ANI) October 13, 2020
इस का जवाब देते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें आपसे हिंदुत्व का सर्टिफिकेट लेने की कतई आवश्यकता नहीं है. बाकायदा मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र का जवाब पत्र से दिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
This is CM #UddhavThackeray's reply to the #Governor #Maharashtra #ShivSena #MVA #BJP pic.twitter.com/b00xv06tB2
— Dhaval Kulkarni (धवल कुलकर्णी) (@dhavalkulkarni) October 13, 2020
शिवसेना प्रमुख की टिप्पणी के बाद कंगना रनौत ने फिर से फटे में पैर डालते हुए उद्धव ठाकरे पर हमला बोला. कंगना ने एक टवीट में लिखा, ‘ये जानकर अच्छा लगा कि गुंडा सरकार से माननीय गवर्नर साहब सवाल पूछ रहे हैं. गुंडों ने बार और रेस्टोरेंट्स को तो खोल कर रखा है लेकिन रणनीति के हिसाब से मंदिरों को बंद कर रखा है. सोनिया सेना तो बाबर की सेना से भी घटिया बर्ताव कर रही है.’
Nice to know Gunda government is being questioned by Honourable Governor sir, Gundas have opened bars and restaurants but strategically keeping temples shut. Sonia Sena is behaving worse than Babur Sena …. #Governor https://t.co/qgLDxB9erd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 13, 2020
कंगना के बाद यूजर्स ने भी मजे लेने शुरु कर दिए हैं. कुछ राज्यपाल और कंगना के समर्थन में खड़े हैं तो कुछ कंगना को हर बात पर बोलने को लेकर क्लास लगा रहे हैं. यूजर्स के इन टवीट पर एक नजर डालें…
इससे पहले मुंबई में ग्रिड फेल होने के बाद भी कंगना ने सत्ता में मौजूद उद्धव सरकार पर तंज कसा था.
#Powercut in Mumbai, meanwhile Maharashtra government क-क-क…….कंगना । pic.twitter.com/sktcXOihq7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020