‘सोनिया सेना तो बाबर की सेना से भी घटिया बर्ताव कर रही है’

सोशल मीडिया की हलचल

Kangana Ranaut On Governor
Kangana Ranaut On Governor

Politalks.News/SocialMedia. कोरोना काल और बढ़ते संक्रमण के चलते महाराष्ट्र में पिछले 7 महीनों से सभी धार्मिक स्थल बंद हैं. इस संबंध में महाराष्ट्र में मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. पत्र में गवर्नर ने सीएम ठाकरे से पूजा-अर्चना के स्थलों को खोलने को लेकर सवाल किया है. पत्र में शिवसेना को लेकर गवर्नर ने एक टिप्पणी भी की है जिसे लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे ने गवर्नर की आलोचना की है. इस बात को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कंगना ने महाराष्ट्र सरकार को गुंडा सरकार बताते हुए लिखा, ‘सोनिया सेना तो बाबर की सेना से भी घटिया बर्ताव कर रही है’.

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखते हुए कहा, ‘यह विडंबना है..एक तरफ सरकार ने बार और रेस्तरां खोले हैं, लेकिन दूसरी तरफ, देवी और देवताओं के स्थल को नहीं खोला गया है. आप हिंदुत्व के मजबूत पक्षधर रहे हैं. आपने भगवान राम के लिए सार्वजनिक रूप से अपनी भक्ति व्यक्त की. क्या आपने अचानक खुद को धर्मनिरपेक्ष (सर्कूलर) बना लिया है? क्या इस शब्द से आपको नफरत है?’

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मंदिरों पर गरमाई सियासत, आमने-सामने हुए उद्धव और गवर्नर, बीजेपी ने निकाला मोर्चा

इस का जवाब देते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें आपसे हिंदुत्व का सर्टिफिकेट लेने की कतई आवश्यकता नहीं है. बाकायदा मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र का जवाब पत्र से दिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शिवसेना प्रमुख की टिप्पणी के बाद कंगना रनौत ने फिर से फटे में पैर डालते हुए उद्धव ठाकरे पर हमला बोला. कंगना ने एक टवीट में लिखा, ‘ये जानकर अच्छा लगा कि गुंडा सरकार से माननीय गवर्नर साहब सवाल पूछ रहे हैं. गुंडों ने बार और रेस्टोरेंट्स को तो खोल कर रखा है लेकिन रणनीति के हिसाब से मंदिरों को बंद कर रखा है. सोनिया सेना तो बाबर की सेना से भी घटिया बर्ताव कर रही है.’

कंगना के बाद यूजर्स ने भी मजे लेने शुरु कर दिए हैं. कुछ राज्यपाल और कंगना के समर्थन में खड़े हैं तो कुछ कंगना को हर बात पर बोलने को लेकर क्लास लगा रहे हैं. यूजर्स के इन टवीट पर एक नजर डालें…

1

2

3
3

इससे पहले मुंबई में ग्रिड फेल होने के बाद भी कंगना ने सत्ता में मौजूद उद्धव सरकार पर तंज कसा था.

Leave a Reply