मंत्री डूबे हैं भ्रष्टाचार में, कोटा में ओम-शांति ने किया कमजोर,CM क्यों नहीं ले पा रहे एक्शन?- रामनारायण मीणा

कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने अपनी ही गहलोत सरकार के मंत्रियों पर लगाया भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप, कहा- मंत्री सिर से लेकर पैर के अंगूठे तक डूबे हैं भ्रष्टाचार में, विधायक मीणा ने मंत्री शांति धारीवाल पर भी साधा निशाना,बोले कोटा संभाग में ओम-शांति की वजह से कांग्रेस कमजोर

ramnarayan meena
ramnarayan meena

Ramnarayan Meena’s big allegation: कुछ मंत्री चोटी से पैर के अंगूठे तक डूबे हैं भ्रष्टाचार में, सीएम की क्या मजबूरी या कमजोरी है कि इन्हें नहीं हटा पा रहे हैं, ये कहना है कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा का. दरअसल राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के वॉर रूम में चल रहे विधायकों के वन टू वन संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक अपनी बात प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के सामने रख रहे हैं. दूसरे दिन मंगलवार को उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के विधायकों से फीडबैक लिया गया. फीडबैक के बाद पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने अपनी पीड़ा मीडिया के सामने रखी. वही UDH मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधते हुए मीणा ने कहा कि कोटा संभाग में ओम-शांति की वजह से कांग्रेस कमजोर है.

कांग्रेस के वन टू वन संवाद कार्यक्रम में अपनी बात प्रभारी रंधावा के सामने रखने के बाद विधायक रामनारायण मीणा ने मीडिया में अपनी ही सरकार के मंत्रियो पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए. मीणा ने कहा कि राजस्थान के मतदाता कांग्रेस को जिताने के मूड में हैं, बशर्ते हम जनता की भावना का आदर करें. मीणा ने मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि यह बात सही है कि करप्शन में कुछ मंत्री बहुत आगे बढ़ चुके हैं. अब यह मुख्यमंत्री की कमजोरी है या मजबूरी है कि वह ऐसे मंत्रियों को हटा नहीं पा रहे हैं, लेकिन यह बात हमारे लिए माइनस पॉइंट है. बाकी कांग्रेस मजबूत है. मतदाता कांग्रेस को चाहता है, अगर कमजोरी दूर कर दी तो कांग्रेस सत्ता में आ सकती है.

यह भी पढ़ेंः मां का दूध पिया है तो सचिन पायलट के खिलाफ करके बताओ कार्रवाई -राजेन्द्र गुढ़ा

विधायक रामनारायण मीणा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कि कुछ मंत्री तो चोटी से लेकर पांव के अंगूठे तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. कुछ मंत्री अपने पावर का दुरुपयोग कर भाजपा का साथ देते हैं और वोट भी भाजपा को दिलाते हैं. मीणा ने आगे कहा कि ऐसे लोग के कांग्रेस में आगे बढ़ने से हम कमजोर हैं. भ्रष्टाचार करने वाले मंत्री पैसा कमा रहे हैं और हो सकता है कि पैसे के आधार पर जीत जाएं. हालांकि, मीणा ने साफ कहा कि परिवार में बैठते हैं तो सब तरीके की बातें होती हैं, लेकिन आज फीडबैक में खुलकर बोलने का समय नहीं था.

आगे रामनारायण मीणा ने बिना नाम लिए UDH मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधा और कहा कि कोटा में ओम शांति गठबंधन है. कोटा में इस गठबंधन से कांग्रेस कमजोर हुई है. इस गठबंधन को हमें खत्म करना होगा. कांग्रेस को मजबूत फैसले लेने होंगे. मीणा ने कहा कि कोटा संभाग में एक जाति विशेष के लोगों को ही मंत्री बनाया जाता है.

मीडिया से चर्चा करते हुए रामनारायण मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब मजबूत कदम उठाने पड़ेंगे, क्योंकि भाजपा कोई कमी नहीं छोड़ती है. हमें यह दोस्ती खत्म करनी पड़ेगी. मीणा ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति ने बिना नोटिस के राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी, उन लोगों को माला पहनाने का सिस्टम गलत है. उससे हम जनता की नजरों में कमजोर हो गए हैं. कांग्रेस विधायक मीणा ने कहा कांग्रेस कोटा संभाग में कमजोर इसलिए है, क्योंकि ओम-शांति का गठजोड़ है. कांग्रेस में तो कुछ जातियां ऐसी हावी हैं, जिनके जो भी सदस्य जीतते हैं वो पूरे के पूरे मंत्री हैं, जबकि सदस्य उनके गिनती के हैं. रामनारायण मीणा ने जैन समाज के विधायकों की संख्या और उनके मंत्री बनने का भी मामला उठा दिया.

Leave a Reply