Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरविचारों में टकराव का अखाड़ा बना सोशल मीडिया! विचारधारा को लेकर आपस...

विचारों में टकराव का अखाड़ा बना सोशल मीडिया! विचारधारा को लेकर आपस में भिड़े सिंधिया और जयराम रमेश

राहुल गांधी और कांग्रेसी विचारधारा सिंधिया परिवार से होते हुए 1857 की क्रांति तक जा पहुंची, जयराम रमेश ने किया सिंधिया परिवार द्वारा रानी लक्ष्मी बाई से गद्दारी का जिक्र तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी इतिहास उठाकर पढ़ने की नसीयत

Google search engineGoogle search engine

Twitter war between Scindia and Jairam Ramesh: बीते कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी और कांग्रेस की विचारधारा को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हमला कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता भी उनकी हर एक टिप्पणी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. वहीं बीजेपी की विचारधारा में रम चुके सिंधिया बीजेपी नेताओं की तरह खुद भी हर एक पोस्ट का रिप्लाय कर रहे हैं. दोनों पार्टियों की विचारधाराओं का ये द्वंद्व अब सोशल मीडिया पर रण में बदल चुका हैं जहां एक ओर सिंधिया राहुल गांधी और कांग्रेस की मानसिकता एवं विचारधारा पर आक्षेप लगा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सिंधिया और 1857 की क्रांति में सिंधिया परिवार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. इससे पहले भी राहुल गांधी के सूरत कोर्ट में पेशी के लिए जाते समय दिग्गजों की फौज ले जाने पर सिंधिया द्वारा की गई टिप्पणी पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी एवं पीएम मोदी को सिंधिया से सतर्क रहने की हिदायत दे दी थी.

दरअसल सिंधिया और जयराम रमेश के बीच टकराव की शुरूआत तब हुई, जब गुलाम नबी आजाद की आत्मकथा लॉन्च हुई. इस आत्मकथा में गुलाम नबी ने अपनी राजनीति के 55 सालों की दास्तान—ए—सफर का इज़हार करते हुए कांग्रेस की विचारधारा एवं उनके नेताओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. इस पर जयराम रमेश ने टविट कर उनके इस रवैये पर नाराजगी जताई और कहा कि ज्योतिरादित्य एवं आजाद कांग्रेस सिस्टम एवं पार्टी नेतृत्व के योग्य नहीं थे. यहां से निकल कर अब दोनों अपना असली चरित्र दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर बयान देना सिंधिया को पड़ गया महंगा! पीएम मोदी को मिली सतर्क रहने की नसीयत

इस पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य ने जयराम को टैग कर जवाब देते हुए कहा कि मैं और मेरा परिवार हमेशा से जनता के प्रति जवाबदेह रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता को केवल स्वयं के प्रति समर्पित बताते हुए मुंह में राम बगल में छुरी से शब्दों से संबोधित किया.

इस पर जवाब देते हुए जयराम रमेश ने 1857 की क्रांति का उल्लेख करते हुए रानी लक्ष्मी बाई और सिंधिया परिवार द्वारा झांसी छोड़कर चले जाने एवं अंग्रेजों से हाथ मिलाने का जिक्र किया. ​इस पर सिंधिया ने उन्हें कविता करने की जगह इतिहास उठाकर देखने की सलाह दी.

बात यहां भी खत्म नहीं हुई. जयराम रमेश ने यहां वीर सावरकर को बीजेपी का नया भगवान बताते हुए सिंधिया पर फिर से हमला किया. उन्होंने कहा कि सावरकर ने खुद अपनी पुस्तक ‘1857 का स्वातंत्र समर’ में सिंधिया परिवार की गद्दारी का जिक्र किया है. इस पर सिंधिया ने संग्राम में वीर गति को प्राप्त हुए तात्या टोपे के वंशज पराग टोपे की लिखी ‘आॅपरेशन रेड लोटस’ किताब में सिंधिया परिवार द्वारा अंग्रेजों के विरूद्ध मराठों का साथ देने का जिक्र किए जाने की बात कही. सिंधिया ने कांग्रेस को विभाजनकारी राजनीति बंद करने की नसीयत देते हुए कहा कि मराठा आज भी एक हैं.

हालांकि कांग्रेस से बीजेपी में जा चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया को सोशल मीडिया पर इस तरह की जंग लड़ते कम ही देखा गया है. लेकिन बीते कुछ दिनों से सिंधिया न केवल खुद इस तरह की टिप्पणी करने में व्यस्त हैं, बल्कि अपने और पार्टी के खिलाफ की गई बयानबाजी का भी बखूबी जवाब दे रहे हैं. यहां से इस बात की भी बू आ रही है कि बीजेपी नेताओं द्वारा इस तरह की चीजें राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ कांग्रेस द्वारा देशभर में किए जा रहे प्रदर्शनों से जनता का ध्यान हटाने के लिए हो रही हैं. जिस तरह सिंधिया कांग्रेस की विचारधारा एवं बयानबाजी कर रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सहित अन्य अन्य नेताओं की तरह सिंधिया भी बीजेपी की मायानगरी में रम चुके हैं और कांग्रेस के खिलाफ विरोधाभास का झंडा सोशल मीडिया पर गाढ़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img