पॉलिटॉक्स न्यूज. इस समय देश-दुनिया में केवल एक ही शोर है ‘कोरोना कोरोना‘. जहां जाओ वहां केवल कोरोना ही कोरोना है. हालांकि कोरोना अब ‘करोना’ जरूर बन गया है लेकिन इसके कहर में कोई कमी नहीं आई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राज नेताओं के जनता से अपने बचाव की अपील इतनी कारगर नहीं हुई तो अब बॉलीवुड आमजन से अपने आपको कोरोना वायरस से अपील करने सोशल मीडिया पर आ गया है. इस लिस्ट में शाहरूख खान और सलमान से लेकर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार, बाबा सहगल, शिल्पा शेट्टी और कार्तिक आर्यन से लेकर सोशल मीडिया सनसनी डिंचेक पूजा भी शामिल हैं जिन्होंने न केवल लोगों से कोरोना वायरस से अपने आपको बचाकर रखने की अपील की है, साथ ही वीडियो पोस्ट कर अपने मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश भी की है. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर कैसे गूंज रही है बॉलीवुड की ‘कोरोना गो गो ना’ और ‘काम ये करो ना’ की गूंज.
‘क्या भजन कीर्तन सुनकर भागेगा कोरोना’
सबसे पहले बात करते हैं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की जिन्होंने कोरोना पर एक कविता ही लिख डाली जो कुछ इस तरह से है..
करोना गो ये मैने दिया था नारा,
इसलिए जाग गया था भारत सारा।
करोना जैसे चमक रहा है 102 देशों में तारा,
एक दिन हम बजा देंगे करोना के बारा।।
बात करें सदी के महानायक वन एंड ओनली अमिताभ बच्चन की तो उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए सभी देशवासियों को कोरोना वायरस से डरने की जगह एक साथ मिलकर लड़ने की अपील की.
T 3476 – T 3476 – -The film fraternity pleads and cautions for safety and precaution .. on CoVid 19 .. an initiative by the Industry and the CM Maharashtra pic.twitter.com/xjZsBI2diu
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2020
वहीं किंग आॅफ रोमांस शाहरूख खान ने लोगों को थोड़ी सी एतियात बरतने और अपने साथ साथ दूसरों की भी परवाह करने की सलाह देते हुए कुछ समय अपने घरों पर ही रहने की अपील की.
We must all do our bit and support the officials doing so much for us. #WarAgainstVirus @mybmc pic.twitter.com/TDLpVhtr1F
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2020
बात करें सलमान खान की तो उन्होंने अपने पॉपुलर स्टाइल में जनता से कोरोना वायरस से सतर्क रहने को घर पर ही चिल करने को कहा.
#IndiaFightsCorona @CMOMaharashtra @mybmc @AUThackeray @Iamrahulkanal pic.twitter.com/l9qPAPs88U
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2020
बॉलीवुड के मिस्टर फिट अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस को एक रेस बताते हुए कहा कि ये एक ऐसी रेस है जिसमें आगे रहने वाला नहीं बल्कि सबसे पीछे रहने वाला जीतेगा.
https://twitter.com/akshaykumar/status/1240961352350359553?s=20
वहीं सोशल मीडिया की सनसनी डिंचेक पूजा ने रेप अंदाज में ‘कोरोना…ये काम करो ना’ से लोगों को वायरस से बचाव के तरीके बखूबी तरीके से समझाए.
https://twitter.com/DhinchakPooja/status/1240510006396506113?s=20
अजय देवगन ने कोरोना को एक फिल्म बताते हुए कहा कि ये हम पर है कि हम हीरो बनना चाहते हैं या विलेन. हाथ साफ है तो हीरो और मैले हैं तो विलेन, फैसला आपका है.
Thank you, Mr @ajaydevgn for taking up arms against the biggest villain of the times – Coronavirus!
We’re all in this together. And every Mumbaikar will play their part to bring it down. #NaToCorona https://t.co/Sh3F0rEhnW pic.twitter.com/a5SC7j7wGh
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) March 21, 2020
वहीं एक्ट्रस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने घर में रहने का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि घर पर रहे और अपने आप को स्वस्थ रखें.
https://twitter.com/AnushkaSharma/status/1240858203413303301?s=20
बॉलीवुड के हॉट एक्टर कार्तिक आर्यन ने ‘प्यार का पंचनामा’ वाली स्टाइल में नॉन स्टॉप लॉकडाउन में घर से बाहर जाने वालों की जमकर क्लास लगाई.
https://twitter.com/TheAaryanKartik/status/1240672124978597889?s=20
फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने एक टिकटॉक वीडियो शेयर करते हुए आस पड़ौस से दूरी बनाए रखने और बार बार हाथ धोने की बात कही.
Love in the times of Corona…
What cannot be cured has to be endured..
Rona nahi, haath dhona.
Swasth Raho, Mast Raho!
.
.
.
.
.#staypostive #happy #healthy #washhands #practice #gratitude #swasthrahomastraho pic.twitter.com/uJrHe2nulF— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) March 20, 2020
वहीं बाबा सहगल ने अपने ट्वीट अकाउंट पर कई सारे वीडियो शेयर करते हुए घर पर रहने और कोरोना से लड़ाई लड़ने का मैसेज दिया.
कोरोना ने वॉट लगा दी है सबकी,
भूल जाओ सोड़ा बीयर, विसकी पब की,
कटआॅफ करले सोशली तू सबसे,
मोदीजी ने बोला है सबको कबसे,
करोना गो गो ना, करोना गो गो ना,
घर में खाते पीते ऐश करो ना।।
Janta Curfew – full video on YouTube ( link in the bio) pic.twitter.com/NtxrnSmqrJ
— Baba Sehgal (@OnlyBabaSehgal) March 22, 2020