राहुल के आरोपों पर सदन में सीतारमण का पलटवार- ‘Doomsday man’ बनते जा रहे हैं राहुल’

राहुल गाँधी ने कभी भी भारत पर भरोसा न कर बाहर के लोगों पर भरोसा किया, कांग्रेस नेता हमेशा प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जब विदेश गए थे तो राहुल गांधी ने उनके द्वारा लाये गए अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया था, वे संवैधानिक रूप से चुने गए लोगों का करते आए हैं अपमान- सीतारमण

Dooms Day Man Rahul Gandhi
Dooms Day Man Rahul Gandhi

Politalks.News/Loksabha: एक फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया गया था. लोकसभा में शनिवार को बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब राहुल गांधी लोकसभा में बजट पर बोल रहे थे उस वक्त उन्हें राहुल गांधी से 10 उम्मीदें थीं, लेकिन राहुल ने किसी का जवाब नहीं दिया. किसानों को इतना ज्ञान देने वाली कांग्रेस बहुत से राज्यों में चुनाव जीतने के लिए कहती थी कि हम कृषि लोन देंगे, लेकिन मध्य प्रदेश में यह लागू नहीं हुआ.

आम बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा निर्मला सीतारमण ने कहा कि महामारी जैसी चुनौतीपूर्ण स्थिति भी सरकार को उन सुधारों को लाने से नहीं रोक सकी, जो इस देश के दीर्घकालिक विकास के लिए आवश्यक हैं. ये सुधार भारत को विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे. इस बजट ने भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने की गति निर्धारित की है. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है. किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने से कुछ नहीं होगा.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट भाषण में, मैंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा था कि हम स्वास्थ्य के लिए एक समग्र दृष्टिकोण ले रहे हैं. इसमें प्रिवेंटिव हेल्थ, क्यूरेटिव हेल्थ और वेल-बीइंग शामिल हैं. मैं दृढ़ता से यह कहना चाहूंगी कि इसमें पानी और स्वच्छता लाने के बावजूद, स्वास्थ्य के लिए आवंटन में कमी नहीं आई है. इसके विपरीत, यह बढ़ गया है.’

यह भी पढ़ें: ‘मैं भाजपा में तब शामिल होऊंगा, जब हमारे पास कश्मीर में काली बर्फ पड़ेगी’- गुलाम नबी आजाद

बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीनों कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस और राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस क्यों पहले कृषि कानूनों का समर्थन करती थी? अब बदल गई? किसानों को इतना ज्ञान देने वाली कांग्रेस बहुत से राज्यों में चुनाव जीतने के लिए कहती थी कि हम कृषि लोन देंगे, लेकिन मध्य प्रदेश में यह लागू नहीं हुआ. कांग्रेस ने वोट लिया और किसानों को गुमराह किया. कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में कर्ज माफ नहीं किया. उम्मीद थी कि कांग्रेस इस पर बयान देगी, लेकिन नहीं दिया. उम्मीद थी कि कांग्रेस पराली के विषय पर पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को कुछ राहत दिलाएगी, मगर ये भी नहीं किया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान दौरे से पहले राहुल गांधी का पीएम पर जोरदार हमला, कहा- मोदी ने चीन के सामने सिर झुका दिया

भारत चीन सीमा का जिक्र करते हुए सीतारमण ने कहा, “जब बॉर्डर पर कुछ क्राइसिस होता है तो राहुल गाँधी सरकार से बात न करके उनके दूतावास से बात करते हैं. कभी भी भारत पर भरोसा न कर बाहर के लोगों पर भरोसा करते हैं, ब्रेकिंग इंडिया फोर्सेज के साथ मिलते हैं. संवैधानिक रूप से चुने गए लोगों के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करना और फिर माफी मांग लेना. मुझे लगता है कि वो भारत के Doomsday man बनते जा रहे हैं.

राहुल गांधी पर हमला करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं. फिर चाहे अब के प्रधानमंत्री हों या फिर तब के प्रधानमंत्री. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जब विदेश गए थे तो राहुल गांधी ने उनकी ओर से लाए गए अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया था. उन्होंने कहा कि संवैधानिक रूप से चुने गए लोगों का वे अपमान करते आए हैं.

Leave a Reply