सिद्धू का आप के नहले पर दहला! यूपी के बाद अब पंजाब में कांग्रेस महिला कार्ड, किए बड़े एलान

यूपी के बाद पंजाब में भी आधी आबादी पर कांग्रेस का फोकस! कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू ने किए बड़े वादे, महिलाओं को 2 हजार प्रतिमाह, 8 सिलेंडर सहित अन्य वादे, केजरीवाल कर चुके हैं 1000 प्रतिमाह देने का वादा, सिद्धू निकले दो कदम आगे

सिद्धू का आप के नहले पर दहला!
सिद्धू का आप के नहले पर दहला!

Politalks.News/Punjab. पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में अब कुछ ही समय शेष बचा है. आने वाले कुछ दिनों में चुनावी तारीखों का एलान भी होने वाला है लेकिन इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जहां प्रदेश में अपने स्थिति को मजबूत करने के लिए लगातार महत्वपूर्ण घोषणा कर रही है. वहीं कांग्रेस भी अब AAP से एक कदम आगे निकलने की कोशिश कर रही है. पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhhu) ने महिलाओं को जहां सत्ता में आने पर 2000 हजार रूपये प्रति माह देने की घोषणा की है साथ ही महिलाओं को सालाना 8 घरेलू गैस सिलेंडर देने की भी बात कही.

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे वैसे-वैसे चुनावी घोषणाओं का अंबार लगाना शुरू हो जायेगा. पंजाब विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने के लिए जहां आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली, उच्च शिक्षा, मोहल्ला क्लिनिक जैसे लोक लुभावने वादे जनता से कर रही है. वहीं महिलाओं को साधने के लिए पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने पर 1 हजार रूपये महीना महिलाओं को देने का वादा किया है. तो कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए सोमवार को महिलाओं से जुड़े कई वादे किये.

यह भी पढ़े: तो छोड़ दूंगा राजनीति- सिद्धू का दावा- धमकी दे रहे हैं- आ जाओ साडे दफ्तर, नहीं कर दियांगे जेल दे अंदर

पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि, ‘हमारी सरकार दोबारा बनने पर 2000 हजार हर महीने पंजाब की घर संभालने वाली महिलाओं को दिया जाएगा. इसके साथ ही साल में आठ सिलेंडर भी दिए जाएंगे.’ इसके साथ ही सिद्धू ने पढ़ाई कर रही छात्रों से अलग वादे किए.’ सिद्धू ने कहा कि ‘प्रदेश की सत्ता में वापसी के बाद हम पांचवीं से लेकर 10वीं तक पढ़ाई कर रही लड़कियों को 5000 रुपये देंगे. तो वहीं 10 पास बच्चियों को 15000 दिए जाएंगे.’

नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि, ‘हम 10 पास बच्चियों को ही नहीं बल्कि 12वीं पास लड़कियों को 20000 रुपये दिए जाएंगे. कॉलेज के दाख़िला पर्ची दिखाने पर लड़कियों को स्कूटी मिलेगी. विदेश जाने वाली बच्ची को हमारी सरकार 1 टैबलेट देगी और साथ ही सत्ता में वापसी के बाद लड़कियों के नाम मिलकियत ज़मीन फ़्री रजिस्ट्र्ड होगी.’ आम आदमी पार्टी के साथ पंजाब कांग्रेस भी प्रदेश की महिलाओं को लुभाने की जुगत में लग चुकी है.

यह भी पढ़े: गलती से भी गलती मत कर देना- मुलायम के पुराने बयान पर पीएम मोदी के बाद भाजपा का जोरदार तंज

इसके साथ ही सिद्धू ने आगे कहा कि, ‘महिलाओं को घरेलू काम के लिए बिना ब्याज दो लाख रुपए का ऋण देंगे. कांग्रेस हर गांव में महिलाओं की कमांडो बटालियन बनाएगी जिसमे हर गाँव में से दो महिलाएँ इस बटालियन में रखी जाएंगी.’ साथ ही सिद्धू ने एलान किया कि ‘हमारी सरकार किसान और मजदूरों को साथ लेकर चलती है इसलिए सत्ता में आने पर पांच एकड़ से नीचे के किसान/मज़दूर को रोज़ाना 400 रुपए देंगे.’ इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश के बेरोजगारों से वादा करते हुए कहा था कि, ‘मैं वादा करता हूं कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद अगर पांच लाख नौकरियां नहीं दी गई, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.’

Google search engine