Politalks.News/Maharashtra/UP. कड़ाके की ढंड के बीच देश के 5 राज्यों की चुनावी तारीखों के एलान के साथ ही देश की सियासत में जबरदस्त गर्माहट आ गई है. देश के दिग्गज नेता और NCP सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने चुनावी तारीखों के एलान के बाद सभी दलों को चौंका दिया है. NCP प्रमुख शरद पवार ने आगामी 5 राज्यों में से तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ने का एलान कर दिया है. शरद पवार के इस बयान के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है. क्योंकि उत्तरप्रदेश (UttarPradesh Assembly Election) में जहां NCP समाजवादी पार्टी के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है तो वहीं गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में पार्टी कांग्रेस (Congress) और TMC के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कर रही है. साथ ही शरद पवार ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘यूपी की जनता ध्रुवीकरण का जवाब देगी, यहां बदलाव होने वाला है. मौर्या के अलावा यूपी के कुल 13 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं.’
तीन राज्यों में लड़ेंगे चुनाव- पवार
विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभा चुनाव से पहले अहम बयान देकर हलचल मचा दी है. मंगलवार को पवार ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, ‘हमारी पार्टी आगामी पांच राज्यों में से तीन राज्यों में चुनाव लड़ेगी. मणिपुर में पिछले विधानसभा चुनाव में एनसीपी की 4 सीटें थीं और अब हम कांग्रेस के साथ मिलकर 5 जगह और चुनाव लड़ने वाले हैं.’ वहीं कांग्रेस और TMC की बीच छिड़ी तीखी तकरार के बावजूद शरद पवार ने दोनों पार्टियों के साथ आने की बात कही है.
यह भी पढ़े: बहन जी ने छोड़ा मैदान! सियासी चर्चा- 4 बार की सीएम मायावती का इस बार सिर्फ 85 सीटों पर फोकस
पवार बोले- यूपी में सपा के साथ लड़ेंगे चुनाव तो गोवा में….
इसके साथ ही एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि, ‘गोवा में कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस में चर्चा शुरू हो चुकी है. हम कुछ जगह से लड़ना चाहते थे और इसकी सूची हमने दोनों पार्टी को दी है, अब अगले एक दो दिन में इसका एलान हो सकता है’. शरद पवार ने आगे कहा कि, ‘गोवा में सरकार बदलने की जरुरत है ताकि वहां बदलाव लाया जा सके.’ उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए NCP नेता शरद पवार ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश में हम समाजवादी पार्टी और अन्य छोटे छोटे दलों के साथ चुनाव लड़ने वाले हैं. कुछ साथियों ने यूपी जाकर अखिलेश यादव से मुलाकात की और तय हुआ कि हम साथ में चुनाव लड़ेंगे.’
‘भाजपा को अभी और लगेंगे झटके’
पत्रकार वार्ता के दौरान शरद पवार ने कहा कि, ‘यूपी में मैं और अखिलेश यादव दोनों मिलकर प्रचार करेंगे.’ वहीं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफे देने और समाजवादी पार्टी के साथ जाने की अटकलों को लेकर NCP नेता शरद पवार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘उत्तरप्रदेश में अब स्थिति धीरे धीरे बदल रही है. आज स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार और पार्टी से इस्तीफा दिया और 13 विधायक उनके साथ जा रहे हैं. अब आप देखना आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि और भी लोग बीजेपी छोड़ेंगे.’
यह भी पढ़े: 21 साल से कांग्रेस-BJP थी मजबूरी, अब उत्तराखंड की जनता के लिए ‘आप’ है जरुरी- राय का बड़ा दावा
‘कोई मुख्यमंत्री आखिरकार किस तरह कर सकता है कमेंट?’
वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए 80-20 वाले बयान को लेकर भी शरद पवार ने निशाना साधा. शरद पवार ने कहा कि, ‘कोई मुख्यमंत्री आखिरकार किस तरह ऐसी बात कर सकता है, यह कमेंट अल्पसंख्यकों को आहत करने वाला है. सीएम का बयान आया कि 80 फीसदी हमारे साथ हैं, 20 फीसदी नहीं. मैं पूछना चाहता हूं कि यह 20 फीसदी कौन हैं? जो सीएम है, वो ऐसा नहीं कह सकता. सभी उनके होते हैं, 20 फीसदी हमारे नहीं हैं, यह कहना सीएम को शोभा नहीं देता. लेकिन इनकी विचारधारा ऐसी है और इसलिए उन्होंने यह बयान दिया. अगर एकता को ताकत देना हो तो सभी वर्गों को साथ लेकर चलना होगा और किसी को छोड़ना सही नहीं है. उत्तर प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी.’
‘ध्रुवीकरण का करारा जवाब देगी जनता‘
शरद पवार ने आगे कहा कि, ‘यूपी चुनाव में कम्युनल पोलराइजेशन का काम चल रहा है. अयोध्या के मामले में अदालत का निर्णय आया है जिसे हम सभी ने स्वीकार किया. इसके बाद भी नए नए मुद्दों को जानबूझकर उछाला जा रहा है और इसे पोलराइज करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में इसका भी जवाब देगी.’ यहां हम आपको बता दें कि भाजपा को हराने के लिए शरद पवार गोवा में भी भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि अगर ऐसा कर के वो विपक्षी दलों को जीत का स्वाद चखा देते हैं तो फिर विपक्ष के चेहरे के रूप में वो और भी मजबूत हो जाएंगे.