Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरकेंद्र में मंत्री बनेंगे शरद पवार और सुप्रिया सूले! अजित पवार संग...

केंद्र में मंत्री बनेंगे शरद पवार और सुप्रिया सूले! अजित पवार संग सीक्रेट मीटिंग पर सियासती कयास हुए तेज

सोशल मीडिया पर भतीजे अजित के साथ शरद पवार के पोस्टर से महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से हुई गर्म, सीक्रेट मीटिंग पर बयानबाजी भी शुरू, नाना पटोले ने आलाकमान पर छोड़ा फैसला तो संजय राउत ने लगाई अजित पवार को लताड़, कहा कि शरद पवार ने उन्हें बनाया है, उन्होंने पवार को नहीं..

Google search engineGoogle search engine

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति हर दिन एक नया सियासी मोड लेते हुए नजर आ रही है. पिछले महीने भतीजे अजित पवार का अचानक से बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मिल जाना, उसके बाद शरद पवार से पार्टी की विरासत लेने की लड़ाई का अदालत में पहुंचना और अंत में जयंत पाटिल का अजित पवार के साथ शरद पवार से मिलने पहुंचना. इतना तक भी ठीक था लेकिन पिछले दिनों शरद पवार और अजित पवार की एक सीक्रेट मीटिंग के बाद एक बार फिर से सियासी गरगर्मियां तेज होती दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अजित पवार ने शरद पवार को केंद्रीय मंत्री बनाने का ऑफर दिया है. साथ ही साथ सांसद सुप्रिया सूले और अजित खेमे के जयंत पाटिल को भी केंद्र में मंत्री बनाने का विश्वास दिलाया है. वैसे शनिवार को पुणे में एक कारोबारी मित्र के आवास पर अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात में दोनों के बीच क्या बात हुई, यह अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन बैठक दो दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए एनसीपी प्रमुख ने मीडिया के सामने दो टूक जवाब दिया था कि मैं बीजेपी में नहीं जाउंगा.

यहां बात खत्म होते दिख रही थी लेकिन अचानक महाराष्ट्र की राजनीति में फिर एक नया मोड आया, जिससे सीक्रेट मीटिंग पर चढ़ी धूल की परत एक बार फिर से हट गई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर शरद पवार का एक पोस्टर वायरल हो रहा है. वायरल पोस्टर में शरद पवार और वर्तमान डिप्टी सीएम अजित पवार की फोटो है. पोस्टर में मराठी में लिखा है, ‘बीड में साहेब (शरद पवार) का स्वागत है. काम करने वाले को आशीर्वाद दीजिए, लेकिन हम बीड वाले अजित दादा के साथ हैं. बीड जिला अजित पवार गुट के विधायक और राज्य सरकार में कृषि मंत्री धनंजय मुंडे का गढ़ है.

यह भी पढ़ें: “भारत माता हर भारतीय की आवाज” राहुल गांधी ने शेयर की भारत जोड़ो यात्रा की यादें

एनसीपी प्रमुख शरद पवार जिले का 17 अगस्त को दौरा करने वाले हैं लेकिन इससे पहले इस पोस्टर के सामने आने से राजनीतिक गलियारों में हाल ही में शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर कई तरह की बयानबाजी भी हो रही है जिसमें कांग्रेस और उद्धव ठाकरे समर्थित शिवसेना के नेता भी शामिल हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी ने अजित पवार के जरिए शरद पवार को बड़े ऑफर की पेशकश की है. एक प्रिंट मीडिया के जरिए पृथ्वीराज चव्हाण के हवाले से दावा किया गया है कि बीजेपी ने शरद पवार को केंद्रीय कृषि मंत्री बनाने और नीति आयोग के अध्यक्ष पद का ऑफर दिया है. यही नहीं, शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले और विधायक जयंत पाटिल को मंत्री बनाने का भी ऑफर दिया है.

इधर, शरद पवार को केंद्रीय मंत्री बनाने के दावे के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने अजित पवार को आड़े हाथों लिया है. राउत ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, ‘अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं कि वो शरद पवार को ऑफर दे सके. अजित पवार को पवार साहब ने बनाया है. पवार साहब को अजित पवार ने नहीं बनाया. पवार साहब 60 साल से ज्यादा संसदीय राजनीति में बिता चुके हैं. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रहे हैं. उनका कद और औहदा बहुत बड़ा है.’

उधर, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन द्वारा इस तरह की किसी भी सीक्रेट मीटिंग को मंजूरी न देने की बात कहते हुए नाराजगी एवं चिंता जताई है. अजित से शरद पवार की मुलाकात के बारे में मीडिया से नाना पटोले ने कहा, ‘यह हमारे लिए चिंता का विषय है और हम पवार के बीच गुप्त रूप से होने वाली बैठकों को मंजूरी नहीं देते हैं. इस मामले पर कांग्रेस के शीर्ष नेता चर्चा करेंगे. (विपक्षी) भारत गठबंधन भी इस पर चर्चा करेगा, इसलिए मेरे लिए इस पर आगे चर्चा करना उचित नहीं होगा.’

इससे पहले अपने गृह नगर बारामती में बोलते हुए शरद पवार ने एक बार फिर से बीजेपी के साथ जाने से स्पष्ट इनकार कर दिया है. पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने अजित पवार के साथ बागी विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पार्टी में कुछ लोगों ने अलग रास्ता अपनाया है. हालांकि एक बार उन्हें स्थिति का एहसास हो जाएगा तो उनका रुख बदल सकता है. पवार ने कहा, ‘चाहे वें अपना रुख बदलें या नहीं, हम अपने चुने हुए रास्ते से नहीं हटेंगे. मैंने महाराष्ट्र के मतदाताओं से कहा है कि वे किसी को वोट दें. अब मैं मतदाताओं को उनको (बीजेपी) वोट देने के लिए नहीं कह सकता, जिसका हमने हमेशा विरोध किया है.’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img