उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के अनुसार, बीजेपी नेता और पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर वायरल वीडियो के जरिए यौन शोषण के आरोप लगाने वाली लॉ कॉलेज की छात्रा राजस्थान के दौसा शहर में मिली. उसके साथ एक लड़का भी मिला है जो कथित तौर पर युवती का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. लड़के का नाम संजय सिंह है और वह शाहजहांपुर के सुखदेव कॉलेज में एलएलबी का स्टूडेंट है. पुलिस शुक्रवार शाम तक लड़की और उसके बॉयफ्रेंड के साथ शाहजहांपुर पहुंचेगी.
बता दें, लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने 23 अगस्त को फेसबुक वीडियो के जरिए स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. वीडियो में लड़की ने कहा, ‘संत समाज के एक बहुत बड़ा नेता जो कि बहुत लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है और मुझे भी जान से मारने की धमकी देता है. मेरा मोदीजी और योगीजी से अनुरोध है कि वह प्लीज मेरी मदद करें. उसने मेरे परिवार तक को मारने की धमकी दी है. लेकिन मेरे पास उसके खिलाफ सारे सबूत हैं. आप लोगों से आग्रह है कि प्लीज मुझे इंसाफ दिलाइये.’ इसके बाद से छात्रा गायब बताई जा रही है. 23 साल की ये लड़की लॉ कॉलेज से एलएलएम की पढ़ाई कर रही थी.
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के खिलाफ शिकायत दी है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. छात्रा के पिता ने दो दिन पहले थाने में घटना को लेकर तहरीर भी दी. पिता ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी का शारीरिक शोषण किया गया और जब उसने इस पर मुंह खोला तो उसे गायब करा दिया गया.
यह भी पढ़ें: बीजेपी के पूर्व गृह राज्यमंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज
दूसरी तरफ, शाहजहांपुर पुलिस ने इलाके में लड़की की तलाश के लिए पोस्टर लगा दिए थे और उसके हॉस्टल वाले कमरे को भी सील कर दिया था ताकि सबूतों के साथ छेड़छाड़ ना हो सके. कुछ महिला वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट को घटना की जानकारी देते हुए संज्ञान लेने का अनुरोध किया था. आज जस्टिस भानुमति और जस्टिस बोपन्ना की बेंच में इस मामले की सुनवाई होगी. स्वामी चिन्मयानंद तीन बार सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. 2012 में भी उनकी एक शिष्या ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन चिन्मयानंद इन सभी आरोपों से बच गए.