Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान के 6 जिलों में चल रहे पंचायत चुनावों के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. दूसरे चरण के मतदान में 28 पंचायत समितियों और उनमें आने वाले जिला परिषद वार्ड के लिए अभी सुबह 7.30 बजे शुरू हुई वोटिंग शात्म 5.30 बजे तक चलेगी. वोटिंग को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों ने भी मोर्चा संभाल रखा है.
इन पंचायत समितियों में डाले जा रहे वोट
आज भरतपुर जिले की कामां, पहाड़ी, नगर, डीग, दौसा जिले की नांगल राजावतान, लवान, रामगढ़ पचवाड़ा, लालसोट, जयपुर में फागी, माधोराजपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, जोबनेर, सांभरलेक, दूदू, मौजमाबाद, गोविंदगढ़, जोधपुर में शेरगढ़, बालेसर, सेखाला, चामू, लोहावट, बापिणी, आऊ, देचू, सवाई माधोपुर में बौंली, मलारना डूंगर और
सिरोही जिले की सिरोही और पिण्डवाड़ा पंचायत समितियों में मतदान हो रहा है.
मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह
28 पंचायत समितियों और इनमें आने वाले जिला परिषद वार्ड के लिए वोटिंग जारी है. ग्रामीणों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह है. पोलिंग बूथों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है. प्रत्याशियों के कार्यकर्ता मतदाताओं को गाड़ियों में घर से ला रहे हैं. पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे मतदाताओं से प्रत्याशी आखिरी बार जीत के लिए सहयोग की अपील कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- धारीवाल ने कहा- BJP में मैडम राजे हैं सब पर भारी, बदलाव पर फिर बोले- जब गहलोत चाहेंगे तब होगा
आपको बता दें कि जयपुर, जोधपुर, सिरोही, दौसा, सवाई माधोपुर और भरतपुर जिलों में जिला परिषद सदस्य और उनमें स्थिति पंचायत समितियों में चुनावों के लिए 11 से 16 अगस्त के बीच नामांकन पत्र भरे गए थे. पहले चरण की वोटिंग 26 अगस्त को पूरी हो गई, जबकि दूसरे चरण की आज और तीसरे चरण की वोटिंग 1 सितंबर को वोटिंग होगी. जिला प्रमुख और प्रधान के लिए 6 सितंबर और उप प्रमुख और उप प्रधान के लिए वोटिंग 7 सितंबर को मतदान होंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग से जारी शेड्यूल के मुताबिक तीन चरणों में 6 जिलों में जिला परिषद सदस्यों के साथ ही 78 पंचायत समितियों में भी चुनाव करवाए जाने हैं. इसके तहत पहले चरण की वोटिंग 26 अगस्त को पूरी हुई, जिसमें 25 पंचायत समितियों में कुल 62.36% वोट पड़े थे. सबसे ज्यादा वोटिंग जोधपुर जिले की पंचायत समिति केरू में 72.22%, जबकि सबसे कम वोटिंग सिरोही की रेवदर पंचायत समिति में 50.22% हुई थी.