Politalks.News/MadhyaPradesh. मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश पहुंचे बीजेपी के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिप्रा नदी के तट से तीन दिवसीय ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत की. पार्टी के निर्देश पर निकाली जा रही इस यात्रा के तहत सिंधिया 19 अगस्त तक 4 जिलों और 4 लोकसभा क्षेत्रों में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकालेंगे. ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में के लिए इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. इसके बाद सिंधिया इंदौर के सुपर कॉरिडोर पहुंच आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया. अपनी यात्रा को लेकर देवास पहुंचे सिंधिया ने पत्रकार वार्ता के दौरानं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि मेरा जब भी नाम आता है कांग्रेस को तो बड़ी खुजली आती है लेकिन फिर भी मैं उनकी टीका-टिप्पणी का स्वागत करता हूं. तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की इस रैली को चंदा वसूली यात्रा करार दिया है.
मैं जनता का सेवक, आशीर्वाद लेने आया हूं- सिंधिया
तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनके समर्थकों एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सिंधिया ने कहा कि, ‘मैं जनता का सेवक हूं और मैं जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं. मध्यप्रदेश की जनता को जब भी मेरी जरूरत रहेगी मैं उनकी सेवा के लिए हमेशा हाजिर रहूँगा.’ एयरपोर्ट से सिंधिया सीधे सुपर कॉरिडोर पहुंचे और फिर ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के लिए देवास पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिप्रा नदी के तट पर पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरआत की.
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का हिंदु कार्ड- ‘देवभूमि को बनाएंगे हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी, कोठियाल होंगे सीएम चेहरा’
मेरा नाम सुनते ही कांग्रेस में हो जाती है खुजली- सिंधिया
आपको बता दें, बीजेपी में शामिल होने के बाद यह पहला मौका है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में कोई रैली निकाल रहे है. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सिंधिया ने देवास पहुंच शिप्रा नदी में पूजा अर्चना के बाद जब पत्रकारों ने सिंधिया से पुछा कि आपकी यात्रा पर कांग्रेस नेता सवाल उठा रहे हैं तो सिंधिया ने अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ कहा कि, ‘जब भी मेरा नाम आता है तो कांग्रेस को तो खुजली होती है. कांग्रेस गिरगिट की तरह रंग बदलती है अब मैं उनके बारे में क्या कहूं. लेकिन फिर भी मैं कांग्रेस की टीका-टिप्पणी का स्वागत करता हूं.’ सिंधिया ने आगे कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था- ‘ये भी सही, ना वह भी सही’. कांग्रेस को अटल जी के संदेश से प्रेरणा लेना चाहिए. जो काम प्रधानमंत्री मोदी ने इतने कम समय में किया, वह उन्होंने 70 सालों में क्यों नहीं किया?
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना
वहीं बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को लेकर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर ही निशाना साधा है. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी मुद्दे को लेकर ट्वीट करती है तो वह सोशल मीडिया तक ही सीमित रहता है. जहां तक महंगाई की बात है, तो इसमें कोई दो राय नहीं कि तेल के दाम बढ़े हैं, लेकिन इसका जिम्मेदार कौन है? पिछले 70 सालों में किसकी सरकार रही है, यह आप देख लें. हम इस महंगाई का सामना कर रहे हैं और इसे नियंत्रण में लाएंगे.
यह भी पढ़ें- ‘जांच समिति’ के बाद पैगासस पर पसोपेश में विपक्ष!, इजराइल-फ्रांस की जांच रिपोर्ट से संजीवनी की आस!
यह ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ नहीं चंदा वसूली यात्रा है- दिग्विजय सिंह
वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ‘जन आशीर्वाद यात्रा‘ को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ‘चंदा वसूली यात्रा‘ करार दिया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘आज लोकतंत्र खतरे में है, और मोदी-शाह सरकार के मंत्री ‘आशीर्वाद यात्रा’ निकाल रहे हैं. अरे भाई किस बात का आशीर्वाद? देश को बर्बाद करने का आशीर्वाद? ये आशीर्वाद यात्रा नहीं, चंदा वसूली यात्रा है. इस यात्रा का देशभर में विरोध होना चाहिए.’
भारत में महंगाई है चरम सीमा पर- दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि भारत में आज महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोज़गारी चरम सीमा पर है, अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है, रुपये का अवमूल्यन हो रहा है, शासकीय संपत्ति बेचीं जा रही है, सरकार पर क़र्ज़ बड़ता जा रहा है, सामाजिक समरसता समाप्त हो रही है, सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था ख़तरे में है, महिलाओं, अजा/अजजा पर अपराध बढ़ रहे हैं और बीजेपी वाले ऐसे में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं, इससे बड़ा और क्या हो सकता है.
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज, सपाई पहुंचे बैलगाड़ी से तो कांग्रेसी लाए रिक्शा-ठेला साथ
कुछ ऐसा सिंधिया का कार्यक्रम
17 अगस्त को देवास से शुरू हुई केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ‘जन आशीर्वाद यात्रा‘ मंगलवार को शाजापुर पहुंचेगी, जिसके बाद 18 अगस्त को यात्रा खरगोन जिले में पहुंचेगी, जहां रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. सिंधिया के साथ इस यात्रा में इंदौर से सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, देवास जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, जिला अध्यक्ष शाजापुर अम्बाराम कराडा, खरगोन सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, खरगोन जिला अध्यक्ष राजेंद्रिसिंह राठौर व विधायक रहेंगे. इंदौर की तैयारियों से जुड़े सारे काम सिंधिया ख़ास माने जाने वाले जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के हाथों में हैं.