उपचुनाव प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर पूनियां का बड़ा बयान, कर्जमाफी और कानून व्यवस्था होंगे बड़े मुद्दे

फोन टैपिंग मामले में हम सीबीआई जांच की मांग पर अड़िग, केवल रात के कर्फ्यू और वीडियो कांफ्रेंस से कोरोना पर अंकुश लगेगा मुझे नहीं लगता, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से कांग्रेस जीतने की कोशिश करेगी, मगर जनता का मिजाज विपरीत है- सतीश पूनियां

उपचुनाव प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर पूनियां का बड़ा बयान
उपचुनाव प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर पूनियां का बड़ा बयान

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश की तीन सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को होने वाले उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है. अब सिर्फ प्रत्याशियों की घोषणा होनी है, जिसके लिए पहले बताया जा रहा था कि प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की मुहर के बाद उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जांएगे, लेकिन चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है. ऐसे में प्रत्याशियों की घोषणा बिना कोर कमेटी की बैठक के ही की जाएगी. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी ने टिकट घोषणा के मुझे अधिकार दे दिए थे, इसलिए कोर कमेटी की बैठक की संभावना कम है, लेकिन कोर ग्रुप के सदस्यों का इन्वॉल्वमेंट जरूर रहेगा.

किसान कर्जमाफी, नियमितीकरण और कानून व्यवस्था रहेंगे चुनावी मुद्दे
इसके साथ ही तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मुद्दों को लेकर सतीश पूनियां ने कहा कि क्षेत्रों में किसान भी रहते हैं, इसलिए कर्जमाफी मुद्दा रहेगा. इसी तरह संविदाकर्मी भी रहते हैं, इसलिए उनका नियमितिकरण भी मुद्दा होगा. पूनियां ने कहा कि इन तीनों ही क्षेत्रों में कानून व्यवस्था भी बड़ी चुनौती है, इसलिए यह भी मुद्दा चुनाव में गूंजेगा. इसके अलावा वहां के लोकल शिक्षा, पेयजल जैसे मुद्दे भी चुनाव में उठाए जाएंगे. वहीं सतीश पूनियां ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से कांग्रेस जीतने की कोशिश करेगी, मगर जनता का मिजाज विपरीत है.

यह भी पढ़ें: रोमांच, सस्पेंस, थ्रिलर, मर्डर, वसूली व सियासी ड्रामे के बीच एंटीलिया केस की आंच पहुंची MVA सरकार तक

केवल रात के कर्फ्यू और वीडियो कांफ्रेंस से कोरोना पर अंकुश लगेगा, मुझे नहीं लगता
कोरोना के दुबारा से बढ़ते प्रभाव के चलते सीएम गहलोत द्वारा 8 शहरों में नाईट कर्फ्यू को लेकर सतीश पूनियां ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह लकीर पीटने जैसा काम है. लोग सो जाते हैं तो कोरोना भी सो जाता है. भीड़भाड़ इलाके में दिन में जो दृश्य दिखता है, उस पर कैसे काबू पाया जाए, इस पर सोचने की जरूरत है. चुनाव के दौरान सरकार या इलेक्शन कमीशन कैसे रेगुलेट करेगा. हमारे यहां इलेक्शन का मतलब भीड़भाड़ होता है. पूनियां ने तंज कसते हुए कहा कि केवल वीसी से रात के कर्फ्यू से कोरोना पर अंकुश लगेगा मुझे नहीं लगता है, सरकार को इस बारे में सोचना होगा.

फोन टैपिंग मामले में हम सीबीआई जांच की मांग पर अड़िग हैं
प्रदेश के बहुचर्चित फोन टैपिंग मुद्दे को लेकर सतीश पूनियां ने कहा कि शीशे की तरह साफ हो गया है की टैपिंग हुई हैं. केवल कांग्रेस ही नहीं दूसरे लोगों के भी फोन टैप हुए हैं. पूनियां ने कहा इस तरीके से पाप नहीं धुलते हैं. एक इंस्पेक्टर लेवल के व्यक्ति ने टैपिंग की और मुख्यमंत्री के ओएसडी ने वीडियो फॉरवर्ड किया. सरकार इसमें और ज्यादा फंसी नजर आ रही है. इस मामले में गहलोत सरकार डिफेंसिव मोड पर हैं. कानूनी पक्ष क्या हो सकते हैं इसकी जांच कर रहे हैं. पूनियां ने आगे कहा कि हम सीबीआई जांच की मांग पर अड़िग हैं.

Leave a Reply