ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने पुलवामा अटैक पर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा सरकार का फैसला गलत बताते हुए चुनावों में इस्तेमाल होने वाला एक हथकंड़ा बताया है. उन्होंने कहा कि पूरा पाक दोषी नहीं है. किसी हमले के लिए पूरे देश को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता और एयर स्ट्राइक का फैसला सही नहीं था. साथ ही उन्होंने एयर स्ट्राइक के सबूत और हमले में मारे गए लोगों की संख्या पूछी है. उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई हमले के लिए भी पूरा पाक दोषी नहीं है.
एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में पित्रोदा ने कहा, ‘अगर एयरफोर्स ने तीन सौ लोगों को मारा तो ठीक है. क्या इसके तथ्य और सबूत दिए जा सकते हैं? भारत के लोगों को जानने का अधिकार है कि एयर फोर्स ने पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई और उसका क्या फर्क पड़ा. हमें ज्यादा भावुक होने की जरूरत नहीं है क्योंकि डेटा निष्पक्ष होता है.’
यह भी पढ़ें: तारिक अनवर का विवादित बयान, कहा- पीएम मोदी का कोई वंश नहीं
सैम पित्रोदा के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए ट्विट किया है ‘विपक्ष लगातार हमारी सेनाओं का अपमान कर रहा है. मैं इस देश के लोगों से अपील करता हूं कि वो विपक्ष द्वारा दिए जा रहे इस तरह के बयानों पर सवाल करें.’
Opposition insults our forces time and again.
I appeal to my fellow Indians- question Opposition leaders on their statements.
Tell them- 130 crore Indians will not forgive or forget the Opposition for their antics.
India stands firmly with our forces. #JantaMaafNahiKaregi https://t.co/rwpFKMMeHY
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2019
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने टविट का जवाब देते हुए कहा है, ‘सैम पित्रोदा ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे, भारत की सेना का मनोबल गिराने का काम किया है वो कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि राहुल गाँधी के चुनावी सलाहकार है.’
सैम पित्रोदा ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे, भारत की सेना का मनोबल गिराने का काम किया है वो कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि राहुल गाँधी के चुनावी सलाहकार है : श्री @rsprasad
— BJP (@BJP4India) March 22, 2019
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी पित्रोदा के बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ‘म पित्रोदा का आज का बयान ये दिखलाता है कि हमने जो किया वो गलत था। जबकि ऐसा तो विश्व के किसी देश, यहां तक की OIC ने भी नहीं कहा, केवल पाकिस्तान ने ये बात कही। पित्रोदा का आज का ये बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.’
सैम पित्रोदा का आज का बयान ये दिखलाता है कि हमने जो किया वो गलत था। जबकि ऐसा तो विश्व के किसी देश, यहां तक की OIC ने भी नहीं कहा, केवल पाकिस्तान ने ये बात कही। पित्रोदा का आज का ये बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है: श्री @arunjaitley
— BJP (@BJP4India) March 22, 2019