पॉलिटॉक्स ब्यूरो. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भी आर्थिक विकास दर (Indian GDP) का गिरना बदस्तूर जारी है. इस दौरान जीडीपी 4.5 फीसदी रह गई है. बीते छह सालों में यह सबसे निचला स्तर है. इससे पहले जनवरी-मार्च में तिमाही में जीडीपी 4.3 फीसदी दर्ज की गई थी. आंकड़े नेशनल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (NSO) ने जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक आर्थिक विकास दर को कृषि और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के प्रदर्शन ने सर्वाधिक प्रभावित किया है. अब ये मुद्दा राजनीति से निकल सोशल मीडिया पर आ गया है और #GDP से जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या मोदी सरकार सच में पेश कर रही गलत डेटा या बेकार हो गई है 70 साल पुरानी NSC संस्था?
जीडीपी पर कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाल का एक ट्वीट बड़ा वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर तंज मारते हुए लिखा, ‘साहेब कहते हैं, सब चंगा सी?’ (Indian GDP)
मोदी जी की दूसरी पारी के अब छह महीने पूरे।
इस दौरान केवल मीडिया प्रबंधन पर ही सारा ज़ोर रहा। परिणाम सबके सामने है।
देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई।
आर्थिक मंदी व तालाबंदी ने बेहाल कर दिया।
रोज़गार-व्यापार चौपट है।
न निर्माण और न निर्यात।साहेब कहते हैं, सब चंगा सी ?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 30, 2019
इस मुद्दे पर आवाज तेज करते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए सरकार को अपने किए गए वादे को याद दिलाते हुए उन वादों का हिसाब पूछा है. प्रियंका ने कहा है कि तरक्की की चाह रखने वाले भारत और उसकी अर्थव्यवस्था (Indian GDP) को भाजपा सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया.
वादा तेरा वादा…
2 करोड़ रोजगार हर साल,
फसल का दोगुना दाम,
अच्छे दिन आएँगे,
Make in India होगा,
अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन होगी…क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा?
आज GDP ग्रोथ 4.5% आई है। जो दिखाता है सारे वादे झूठे हैं….1/2 pic.twitter.com/Y9BXWVa3k0
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 30, 2019
अपने एक अन्य ट्वीट ने सुरजेवाल ने बीजेपी के लिए जीडीपी को ‘गोडसे डिवाइसिव पॉलिटिक्स’ का नाम दिया. उन्होंने कहा है कि GDP इस देश के किसान, नौजवान, दुकानदार और व्यापारी की तरक्की का मापदंड है, जिस पर ये सरकार औंधे मुंह गिरी है. (Indian GDP)
BJP के लिए GDP के मायने अब बन गए हैं – गोडसे डिवाइसिव पॉलिटिक्स, जिसकी ग्रोथ लगातार बढ़ रही है और इसलिए लगता है कि वो खुशियां मना रहे हैं!
पर GDP ये नहीं हो सकती है।
GDP इस देश के किसान, नौजवान, दुकानदार और व्यापारी की तरक्की का मापदंड है, जिस पर ये सरकार औंधे मुँह गिरी है! pic.twitter.com/HaMeLgnuNd
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 29, 2019
जीडीपी के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर मीम्स भी काफी बने जो जमकर वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने एक के बाद एक 5 मीम्स बनाते हुए ट्वीट किया ‘गिरते जीडीपी के इस ग्राफ से यह भी समझ में आता है कि थीम पार्क की राइड काफी अच्छी होने वाली है.
4. There is a amazing theme park with thrilling rides that we are failing to see. pic.twitter.com/GM8E4nMnNX
— Anand J (@anandj_) November 29, 2019
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शानदार ट्वीट …
“GDP growth at 4.5 per cent: Manmohan Singh flags fear, India Inc’s silence on slowdown is telling. In sharp contrast,when the govt announced a cut in the corporate tax rate in September, the entire corporate sector had cheered the move”-The Indian Express https://t.co/OBCHK0NXiE
— Nidhi Razdan (@Nidhi) November 30, 2019
GDP Growth Lowest in 6 Years 👉 pic.twitter.com/NbcM8HqNOL
— Aarti (@aartic02) November 30, 2019
ECONOMY in ICU…….VIKAAS and VISHWAS in the INCUBATOR .. whom do we question….NEHRU or TIPPU SULTHAN…#JustAsking #GDP pic.twitter.com/23YeElBaOl
— Vashram Bajak (@vashrambajak) November 30, 2019
#विकास_मुक्त_भारत #GDPSlides #6MonthsOfIndiaFirst#GDP After 10 years < 2
Indian people will be like this pic.twitter.com/Oegwi0XWoY
— Jon बर्फवाले (@JonBarfwala) November 30, 2019
4.5% #GDPgrowth means real GDP growth is 2% since govt has been inflating GDP growth by approx 2.5%. So growth rate of Indian economy is a jaw-droppingly dismal 2%. The only thing rising are onion prices. Onion up, #GDP down. #EconomicSlowdown https://t.co/kDUv6B4PIO
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) November 30, 2019
–@Swamy39 says GDP growth rate is a meagre 1.5% . He and I have debated and disagreed on a lot of things and will continue to do so . On this perhaps he is right –https://t.co/AGCpg0eAF2
— Manish Tewari (@ManishTewari) November 30, 2019
GDP Growth Under Chowki dar #मोदी_है_तो_मूनकीन_है#GDPkeBureDin #GDPgrowth pic.twitter.com/gu4Gttf0cw
— ᴀʙᴅᴜʟ ᴍᴜɢɪs ᴍᴏᴅɪ (@Abdul_Mugis_) November 29, 2019