Rathore’s attack on Gehlot government: राजस्थान में गहलोत सरकार कल यानी 24 अप्रैल से प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत करने जा रही है. चुनावी वर्ष में होने वाले इन कैम्प से कहीं ना कहीं भाजपा भी चिंतित है. मंहगाई राहत कैम्प को लेकर आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत कर गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैम्प पर जोरदार निशाना साधा.
महंगाई राहत कैंप से पहले राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी, पात्र महिलाओं को अगर फ़ोन देते है तो इस पर करीब 13 हजार करोड़ रुपए का बजट खर्च होता, कर दिया इससे बेहद अधिक, अर्थ साफ है, बिना बजट के सरकार अपने खोए हुए जनाधार को प्राप्त करने का प्रयास कर रही है. जो योजना स्वतः ही शुरू हो जानी चाहिए थी, उस पर भी सरकार अपना गारंटी कार्ड दे रहे है.
यह भी पढ़ेंः 25 सितम्बर को हुई थी सोनिया के आदेशों की अवहेलना, माकन-खड़गे की हुई बेइज्जती- पायलट
राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीते दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ने लेटर लिखा. इस लेटर के द्वार कांग्रेस ने महंगाई राहत कैम्प अभियान का कांग्रेसी करण करने का प्रयास किया है. कैम्प में जिन तहसीलदारों को ड्यूटी में लगाया है, उनमें से कई तहसीलदारों पर करप्शन मामलों की जांच चल रही, बड़ी संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी, कानूनगो सहित कई सरकारी कार्मिक हड़ताल पर है. इन कर्मचारियों ने कल के कैंपों के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है.
राठौड़ ने कहा की कांग्रेस सरकार अपनों से घिरी हुई है. जनता को राहत देने से पहले अपनों से राहत पाए. सरकार की जितनी भी योजना हो, चाहे अन्नपूर्णा फूड किट हो या स्मार्ट फोन, हर योजना में संस्थागत भ्रष्टाचार हो रहा है, जन कल्याण की योजना पर बीजेपी राजनीतिक चश्में से काम नहीं करती है.
राठौड़ ने आगे कहा कि आज राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट अन्य राज्यों से अधिक है. राज्य की कांग्रेस सरकार ने 6 बार रेट बढ़ाया और 2 बार घटाया है. प्रदेश में सर्वाधिक मंडी, इंडस्ट्रियल बिजली राजस्थान में है, जिन अडानी जी को लेकर कांग्रेस धरने पर बैठती है, हजारों लाखों टन कोयला उन्हीं से ले रही है. सरकारी धन से कांग्रेस कार्यकर्ता को पोषित किया जा रहा है. महंगाई राहत कैम्प में को-ऑर्डिनेटर बनाकर सरकारी सिस्टम से जोड़ा जा रहा है.
राजेंद्र राठौड़ ने सचिन पायलट द्वारा पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कहा कि अभी कांग्रेस की राय शुमार में एक राय सामने आई है. कांग्रेस सरकार में करप्ट मंत्री है. ये कांग्रेस विधायक कह चुके है. खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे पायलट ने भ्रष्टाचार का मुद्दा इतने समय तक विधानसभा में क्यों नहीं उठाया.
यह तो वही बात हो गई कहीं पर तीर कहीं पर निशाना, पायलट तो सरकार में भी मंत्री रह चुके है. पायलट की बातें कपोल कल्पित है.
राठौड़ ने कहा कि कल से महंगाई की सरकार को याद आई है. देर आए दुरुस्त आए, आज RPSC कलंकित हुई है, जिस प्रकार गिरोह को लूट की छूट दी गई, विवादित रह चुके बाबूलाल कटारा को RPSC का सदस्य बनाया गया, सचिन पायलट ने भी ये बात आज उठाई, हबीब खान के समय भी पेपर लीक के मामले आए, इन्हें भी सरकार ने ही RPSC सदस्य बनवाया था. RPSC सदस्य बनाया गया कटारा को, कटारा का पुराना रिकॉर्ड दागदार रहा है. कांग्रेस सरकार इस मामले में श्वेत पत्र जारी करे.