25 सितम्बर को हुई थी सोनिया के आदेशों की अवहेलना, माकन-खड़गे की हुई बेइज्जती- पायलट

25 सितम्बर की घटना और वसुंधरा राजे सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार को लेकर फिर बोले पायलट, कहा- 25 सितंबर की घटना तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ खुली बगावत थी, वह सब के सामने हैं,सरकार में जो करप्शन हुआ है उस पर कार्रवाई करेंगे उस बात को सुनकर जनता ने वोट दिया था, इस पर अब कार्रवाई होनी चाहिए, बाबूलाल कटारा कैसे बना आरपीएससी सदस्य, इसकी तह तक जाना पड़ेगा

pilot on gehlot
pilot on gehlot

Pilot again attacked CM Gehlot: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 25 सितम्बर की घटना व भ्रष्टाचार को लेकर इन दिनों अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे है. सचिन पायलट ने आज फिर कई मुद्दों पर बात करते हुए 25 सितंबर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 25 सितंबर की घटना तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ खुली बगावत थी. 25 सितंबर को जो कुछ हुआ था वह सब के सामने हैं.

सोनिया गांधी के आदेशों की हुई थी अवहेलना
पत्रकारों के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि 25 सितम्बर की घटना का जवाब तो प्रभारी और एआईसीसी दे सकती है. इस घटनाक्रम में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरोध में बगावती कार्रवाई और खुला विद्रोह हुआ था, पार्टी और सरकार को नुकसान तो तब हुआ था, जब सोनिया गांधी के आदेशों की अवहेलना हुई थी और खुलेआम चुनौती दी गई थी, उस पर कार्रवाई नहीं हुई, क्यों नहीं हुई? क्या कारण रहे? आज 5-6 महीने हो गए, सवाल तो यह बनता है, कि जो एंटी पार्टी गतिविधि चौड़े में हो रही है, सोनिया गांधी के आदेशों की अवमानना हो रही है, माकन व खड़गे साहब की बेइज्जती हुई, उन्हें ओपनली डेफाई किया गया, कार्रवाई की जो प्रक्रिया शुरू हुई, वह भी थम सी गई है, इस पर भी लोग सवाल उठाएंगे, लेकिन इसका जवाब मेरे पास नहीं, एआईसीसी के पास है.

वसुंधरा सरकार में पनपे थे तरह-तरह के माफिया
प्रदेश की पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पायलट ने कहा कि वसुंधरा सरकार में जो करप्शन के मुद्दे उठे जिन्हें हमने सामूहिक तौर पर उठाए, उस पर कारवाई होनी चाहिए यह पार्टी के हित की बात है. मैं जब पीसीसी अध्यक्ष था और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उस वक्त महासचिव थे हमने ऑन रिकॉर्ड कई बार सामूहिक तौर पर भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया है. वसुंधरा सरकार में भूमाफिया, शराब, बजरी, खनन तरह-तरह के माफिया पनपे थे. हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है. करप्शन के खिलाफ आवाज उठाना अन्याय के खिलाफ बोलना हमारी पार्टी के संस्कारों में है. मैंने अनशन रखा था आज 2 सप्ताह हो गए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं फिर से विनम्रता से आग्रह कर रहा हूं जो हमने स्वयं जनता को विश्वास में लेकर वादे किए थे, 2013 से 18 के बीच में हम जनता के बीच में गए थे तो सबसे प्रमुख मुद्दा ही वसुंधरा सरकार के करप्शन को एक्सपोज करने का था.

वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार पर हम एक्शन नहीं लेंगे तो होगा गलत
पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत खुद कहते है, एसीबी बड़ी सक्रिय है कई बार छापेमारी हुई है यह स्वागत योग्य कार्रवाई है, लेकिन जब हम विपक्ष में थे तब हमने यह कभी नहीं कहा कि हम कार्रवाई करके पटवारी और अधिकारी को पकड़ेंगे हमें वोट दीजिए. हमने कहा था की वसुंधरा सरकार में जो करप्शन हुआ है उस पर कार्रवाई करेंगे उस बात को सुनकर जनता ने वोट दिया था. चुनावों में अब बहुत कम समय है इस पर अब कार्रवाई होनी चाहिए. करप्शन के खिलाफ पूरी पार्टी लामबंद है. किसी भी राज्य के चुनाव में हम जाते हैं तो भाजपा के करप्शन को एक्सपोज करने की बात करते हैं. वसुंधरा सरकार के करप्शन पर हम एक्शन नहीं लेंगे तो यह गलत होगा.

बाबूलाल कटारा कैसे बना आरपीएससी सदस्य, इसकी तह तक जाना पड़ेगा
पेपर लीक प्रकरण को लेकर पायलट ने कहा पेपर लीक मामलों को लेकर पहले कहा गया था कि कोई नेता और अधिकारी पेपर लिक में संलिप्त नहीं है. मैंने पहले भी नागौर की सभा में कहा था बड़े से बड़ा अधिकारी हो जो सरगना है उसकी तहत तक जाना होगा. बाबूलाल कटारा कैसे आरपीएससी सदस्य बना किसने रिकमेंड किया, इसकी तह तक जाना पड़ेगा इसके कहीं ना कहीं तार और जुड़े होंगे जांच रुकनी नहीं चाहिए. हम हमेशा चाहते हैं हम जो कहे वो करें उसमें कोई फर्क नहीं होना चाहिए.

नींबू, दूध, पानी की सफाई देने की जरूरत है कहां
वसुंधरा राजे के बयान पर पलटवार करते हुए पायलट ने कहा मैंने सुना अभी कोई स्टेटमेंट आया है. मैंने कभी मिलीभगत शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया. फिर यह नींबू, दूध, पानी की तमाम तरह की सफाई देने की जरूरत कहा है. मैं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी बात पर कायम हूं और इस मुद्दे को आगे लेकर जाएं.

केंद्र सरकार की जनता में गिर चुकी है साख
कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर पायलट ने कहा अभी कर्नाटक में चुनाव है, प्रचार चालू हो चुका है. अब तक जो फीडबैक आया है उसमें स्पष्ट है, कांग्रेस पार्टी पूरी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. वर्तमान भाजपा सरकार की जनता में साख गिर चुकी है. अपने कारनामों से अपने कार्यकाल में जनता का विश्वास सरकार खो चुकी है. प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. कर्नाटक में सबसे बड़ा मुद्दा करप्शन का है, वहां के मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है. यह जनता मान चुकी है, हमारा प्रचार भी करप्शन खत्म करने पर केंद्रित रहा, उस प्रचार को जनता ने स्वीकार किया है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं, हमारी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. भाजपा का जो करप्शन है, उसे हम पूरी तरीके से एक्सपोज करने में विश्वास हासिल करेंगे.

द्वेष पूर्ण भावना से राहुल गांधी खिलाफ की गई कार्रवाई
राहुल गांधी को लेकर पायलट ने कहा राहुल गांधी ने संसद और संसद के बाहर एक ऐसा मुद्दा उठाया जिस पर वो हर चीज कुर्बान करने को तैयार है. जिस प्रकार द्वेष पूर्ण भावना से राहुल गांधी खिलाफ कार्यवाही की गई,
उनका मकान खाली करवाया गया. राहुल गांधी ने अडानी और मोदी को लेकर जो मुद्दा उठाया,
भाजपा सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ और हो रहा उसके खिलाफ राहुल गांधी ने आवाज बुलंद की.
भाजपा उसे सहन नहीं कर पाई और जिसके चलते उनके खिलाफ यह एक्शन लिया गया.

Leave a Reply