Politalks.News/MP By-Election. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने मध्यप्रदेश के अपने अभिन्न मित्र ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में धुआंधार कैंपेन शुरू कर दी है. पायलट दो दिन में ग्वालियर-चंबल की 9 सीटों पर चुनावी सभाएं करेंगे. ये सभी सीटें सिंधिया के प्रभाव वाली हैं. सचिन पायलट ने मंगलवार को शिवपुरी की दो सीटों करैरा, पोहरी और मुरैना की जौरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैली की. इन तीनों सभाओं में ही पायलट ने ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लेने से पूरा परहेज किया. हालांकि पायलट ने अपने सम्बोधन में यह जरूर कहा कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव क्यों हो रहे हैं, ये आप लोग जानते हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा की, ‘आज हम सब आपके बीच वोट मांगने आए हैं. उपचुनाव हो रहे हैं क्यों हो रहे हैं, किस वजह से हो रहे हैं, उसके बारे में शुक्ला जी ने अच्छे से बताया है.’ पायलट ने आगे कहा कि ‘हम पड़ोस के राज्य के हैं, राजस्थान में संघर्ष किया और भाजपा की सरकार को उखाड़कर कर फेंक दिया. अब आपके प्यार और आशीर्वाद से यहां पर भी फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.’
‘जौरा में आप भाजपा का धुंआ निकालो, हम सुगर मिल में धुआं निकालेंगे’
सचिन पायलट की तीसरी चुनावी सभा जौरा में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय के समर्थन में की. यहां भी पायलट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में देश का सबसे बड़ा व्यापमं घोटाला, खनन घोटाला हुआ. इसके बाद जनता ने आपको घर बिठाया, लेकिन सत्ता के लालच में आप फिर से पिछले दरवाजे से आकर बैठ गए. शिवराज सिंह चौहान को जनता ने तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन उन्होंने क्या किया, व्यापमं हत्याकांड हुआ, खान-खनन घोटाला हुआ. इसके बाद क्या हुआ, किसी को सजा नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज सिंह का राजपूताना संघ ने किया विरोध, आरक्षण को बताया ‘रावण’
सचिन पायलट ने जनता की मांग पर चेहरे से मास्क उतारा, बोले- बहुत दिनों से हजामत नहीं बनाई है-
मध्यप्रदेश पहुंचे सचिन पायलट ने दो सभाएं मास्क पहनकर कीं, लेकिन तीसरी सभा जौरा में लोगों ने उनसे मास्क उतारने की मांग कर दी. इस पर पायलट ने चुटकी लेते हुए कहा कि मेरा मुंह देखने आए हो या पंकज को वोट देने. इस पर प्रत्याशी पंकज उपाध्याय ने भी कहा कि भैया ये आपका चेहरा देखना चाहते हैं. इसके बाद पायलट ने मास्क उतार दिया और कहा कि बहुत दिन हो गए, बहुत दिन से हजामत नहीं बनाई है.
पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि ये लड़ाई सत्य-असत्य और धर्म-अधर्म की है. नेता चाहे, जितना बड़ा हो जाए तो जनता के बीच सिर झुकाकर ही जाना पड़ता है. आपको दोबारा मौका मिला है, तो यहां पर इस नौजवान को जिताकर भोपाल भेजो. आप जौरा में भाजपा का धुंआ निकालो, हम सुगर मिल में धुआं निकालेंगे. बता दें, जौरा की शुगर मिल लंबे समय से बंद पड़ी है और यहां की जनता इसे चालू कराने की मांग कर रही है.
सचिन पायलट ने सीएम शिवराज और केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ
सचिन पायलट ने कहा कि ‘पौने दो साल पहले भाजपा की सरकार को आप लोगों ने विदाई दी और कांग्रेस की सरकार बनाई. बहुत लंबे समय तक चौहान साहब मुख्यमंत्री रहे, वह भाषण देने में कम नहीं हैं. मध्य प्रदेश की जनता ने बार-बार उन्हें आशीर्वाद दिया, उसका सम्मान करते हैं. लोकतंत्र में जनता जनार्दन है, उसको सलाम करना पड़ता है. लेकिन आज सत्ता में रहते समय आपकी सोच क्या है, काम क्या किया. नारे क्या दिए और क्या काम किया, ये दिख जाता है. लोकतंत्र की खूबसूरती ही ये है, चाहे कोई भी हो, अंत में पांच साल तक शीश झुकाना होगा, झुकना पड़ता है, नाक रगड़नी पड़ती है.’