sachin pilot
sachin pilot

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के सामने आए चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए रहे बेहद निराशाजनक, ऐसे में चुनाव परिणामों पर बोलते गए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी कमजोर है वहा और मेहनत करने की है जरूरत,हरियाणा के सोहना में मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि जिस क्षेत्र में कांग्रेस पहले मजबूत थी और अब कमजोर हुई, तो वहां हमको आत्मचिंतन करने की है जरूरत, हमें बनानी होगी नई रणनीति,’ सचिन पायलट ने कहा कि मेघालय, नागलैंड और त्रिपुरा में चुनाव से पहले तोड़ा गया गया विधायको को,’ चुनाव से पहले सचिन पायलट ने मेघालय में की थी प्रेस वार्ता और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में किया था प्रचार भी, लेकिन मेघालय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन रहा है निराशाजनक, जबकि कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था मेघालय, वहीं सोहना में पत्रकारों के भरतपुर के नासिर-जुनैद हत्याकांड पर से जुड़े सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि जुर्म करने वालों को मिलनी चाहिए कड़ी से कड़ी सजा, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो, गुनाह किया है, कानून तोड़ा है तो इस पर होनी ही चाहिए सख्त कार्रवाई, इस पर नहीं होनी चाहिए कोई राजनीति, मैं मानता हूं कि पारदर्शी जांच में जो तथ्य सामने आते है, उसी के आधार पर करनी चाहिए कार्रवाई, लोगों को मिलना चाहिए न्याय

Leave a Reply