Pilot reached the strike of wrestlers: सचिन पायलट बीते दिनों राजस्थान में अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ हुंकार भरने के बाद कल दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में पहुंचे. इस दौरान पायलट ने पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे खिलाड़ी जिस न्याय की मांग कर रहे हैं, उसमें हम इतना ही चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो. मैं उम्मीद करता हूं कि इनकी और हमारी मांगों को जल्द माना जाएगा.
सचिन पायलट ने कहा कि खेल जगत में हमारे देश-प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी इतनी पीड़ा, वेदना को लेकर इतने दिनों से जहां बैठे हैं, जो गुनाह इनके साथ हुआ है, उसकी गुहार लगाकर इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें मान सम्मान मिल सके उनकी बात को सुना जाए और उन्हें न्याय मिले. जब इस देश का नौजवान, किसान और पहलवान खुश नहीं है तो देश खुश नहीं हो सकता है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होते ही सुभाष महरिया ने सीएम गहलोत और पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान
पायलट ने आगे कहा की न्याय मांगने वाले को अगर न्याय नहीं मिलेगा तो बहुत बड़ा अन्याय हमारे नौजवानों के साथ होगा. हम इतना ही चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो. ये ऐसे पहलवान है जिन्हें देखकर हमें फक्र होता है. वह आज आंसू बहा रहे हैं, दुखी है, परेशान है. पहलवानों की बात सुनकर न्याय दिलाने में अगर कहीं देरी हो रही है तो हम सबको मिलकर मंथन करना पड़ेगा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, किसके दबाव में हो रहा है. यह बात किसी जाति-बिरादरी धर्म या किसी प्रदेश की नहीं है, बल्कि नौजवानों की है, जो मेडल जीत कर आए थे और उन्होंने पूरे भारतवर्ष में अपना नाम रोशन किया था.
पायलट ने आगे कहा कि जल्द से जल्द पहलवानों की जो मांगे हैं, उन पर कार्रवाई हो और कानून और संविधान के तहत जो प्रावधान है, उसके तहत कार्रवाई होनी चाहिए. पहलवानों की मांग कोई बहुत लंबी चौड़ी नहीं है. बस इतनी है कि कानून के दायरे में जो स्पष्ट लिखित है. उस पर कार्यवाही हो दबाव की राजनीति ना हो, हम पहलवानों के समर्थन में पहले भी थे आज भी हैं और आगे भी रहेंगे.
बता दें, बीते 27 दिन से यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की जांच की मांग को लेकर पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है.