Sachin Pilot Tonk Visit. राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जारी सियासी बयानबाजी के इत्तर टोंक विधायक सचिन पायलट सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर रहे. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सचिन पायलट ने ग्राम राधावल्लभपुरा (मोरभाटियान), खरेडा, बीबोलाव (गणेती), गोपालपुरा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर 4.38 करोड रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही सचिन पायलट ने ग्रामीणों की मांग के अनुसार ‘विधायक स्थानीय विकास कोष’ से 83 लाख रूपये के नवीन विकास कार्यों की घोषणा की. इस दौरान सचिन पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए राजस्थान में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन की बात कही. तो वहीं OBC आरक्षण और विद्या संबल योजना के स्थगित होने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘सरकार ने जिन भर्तियों की घोषणा की है, उसको धरातल पर उतारना चाहिए. भर्तियां होनी चाहिए, क्योंकि घोषणाओं के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं.’
आपको बता दें कि मंगलवार को अपने एकदिवसीय टोंक दौरे पर रवाना होने से पहले सचिन पायलट ने अपने आवास पर आगंतुकों से मुलाकात की. इसके बाद टोंक दौरे के दौरान रास्ते में पायलट समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता सचिन पायलट का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया. टोंक पहुंचकर सचिन पायलट ने सबसे पहले पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्व. आत्माराम गोयल को श्रृद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वे सीधे ग्राम पंचायत छान पहुंचे और सरपंच भवर लाल बैरवा के निवास पहुंचकर उनके पुत्र स्व कालू राम बैरवा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया. इसके बाद सचिन पायलट ने राधावल्लभपुरा से मोरभाटियान, सीतारामपुरा से चूली मोड़, गणेती रोड से जेकमाबाद सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
यह भी पढ़े: ब्यूरोक्रेसी को लेकर खाचरियावास-दिव्या के सवालों पर सीएम गहलोत ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि, ‘आज कोई चुनाव नहीं है, कोई त्यौहार नहीं है, मैं सिर्फ आप लोगों से मिलने आया हूं. आप लोगों से सीधा संवाद स्थापित हो इसी को ध्यान में रखते हुए मैं आपके बीच उपस्थित हुआ हूं. प्रदेश में अभी खाद की कमी चल रही है. खाद की निर्बाध आपूर्ति के लिए मैं लगातार प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार से सम्पर्क कर रहा हूं. हमारा पूर्ण प्रयास है कि ग्रामीणों को समय पर उनके क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता की खाद उपलब्ध हो सके.’ वहीं अपने टोंक दौरे के दौरान सचिन पायलट ने गांव बीबोलाव में घी, रोटी और सब्ज़ी के साथ दोपहर का भोजन किया. इसके बाद सचिन पायलट ने कई मुद्दों पर पत्रकारों से खुलकर बात भी की.
https://twitter.com/SachinPilot/status/1592481731835486208?s=20&t=ZTMojgxUOnmLMtbf4IlNKA
पत्रकारों से बात करते हुए सचिन पायलट ने विद्या संबल योजना के स्थगन को लेकर कहा कि, ‘प्रदेश सरकार ने जिन भर्तियों की घोषणा की है, उसको धरातल पर उतारना चाहिए. भर्तियां होनी चाहिए, क्योंकि घोषणाओं के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं. युवाओं को लगता है कि इससे उनका भविष्य बेहतर होगा. सरकार की घोषणाएं धरातल पर उतारी जाएं, यह बहुत जरूरी है.’ इस दौरान सचिन पायलट ने संविदाकर्मियों को नियमित करने के पैटर्न के विरोध से जुड़े सवाल पर कहा कि, ‘सरकार अगर घोषणा करती है तो उसका पूरी तरह पालन भी होना चाहिए. मैं हमेशा कहता हूं कि नौजवानों को अवसर मिले. हमारे शिक्षक भाई-बहन हैं. उनका भविष्य सुधारने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए.’ वहीं पत्रकारों से बात करते हुए पायलट ने OBC आरक्षण के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी राय रखी.
यह भी पढ़े: ‘भारत जोड़ो यात्रा का ही असर है कि भागवत को लगानी पड़ी मस्जिद तक दौड़, अब PM भी पहनेंगे टोपी’
OBC आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर सचिन पायलट ने कहा कि, ‘मुझे लगता है जो भी संविधान के प्रावधान हैं, उसके तहत सुधार करना चाहिए. बिना कानूनी पेंच में फंसे इसका रास्ता निकालना चाहिए. सरकार को जनप्रतिनिधियों की मांग को सुनना चाहिए. फिर न्यायपूर्वक कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि सब पक्षों को साथ रखकर वंचित लोगों तक मदद पहुंचे.’ इस दौरान राजस्थान में प्रवेश करने जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि, ‘दिसंबर के पहले सप्ताह में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आएगी. यात्रा को लेकर प्रदेश के हर तबके के लोगों में उत्साह है. अब तक लाखों लोग यात्रा से जुड़ चुके हैं.’
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा कि, ‘राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में महंगाई, बेरोजगारी सहित सभी मुद्दे उठाए हैं. आज देश की संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है. देश में महंगाई, बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है. बीजेपी के साथी राहुल गांधी की यात्रा से परेशान हैं. भारत जोड़ो यात्रा कामयाब होगी. अब तक किसी नेता ने चार हजार किलोमीटर तक पैदल इस तरह की यात्रा नहीं की है. राजस्थान में यात्रा को कामयाब करेंगे और यह यात्रा जनता के लिए है. बीजेपी इससे परेशान है. दक्षिणी भारत से यात्रा शुरू की तो वहां प्रधानमंत्री चले गए. उन्हें घबराहट हो रही है कि उनकी दक्षिण भारत में थोड़ी बहुत जमीन थी, वह निपट गई है.’