बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार ने अब पूरी तरह से कामकाज संभाल लिया है और कई बड़े फैसले भी लिए हैं. इस बीच, बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनका सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड खाली करने का आदेश जारी किया है. लालू परिवार इस आवास में बीते दो दशकों से निवास कर रहा है. बिहार सरकार की तरफ से ये फैसला जैसे ही आया, वैसे ही लालू-राबड़ी की बेटी रोहणी आचार्या का दर्द झलका है. उन्होंने नीतीश सरकार के आदेश को एक्स पर पोस्ट करते हुए नीतीश सरकार पर जोरदार तंज कसा है.
यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय मिलने के बाद एक्शन में सम्राट: महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया ये कदम
दरअसल, जब बिहार भवन निर्माण विभाग ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पटना स्थित सरकारी आवास खाली करने की सूचना जारी की है. नोटिस मिलने पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या बुरी तरह भड़की नजर आईं. उसके बाद रोहिणी ने उक्त सूचना को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सुशासन बाबू का विकास मॉडल. करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता. घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा. सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक क़द का ही सम्मान रखते.’
हाउस नंबर- 39 होगा लालू का नया आवास
बिहार में नई सरकार बनने के बाद भवन निर्माण विभाग ने राज्य के सभी मंत्रियों और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के लिए नया आवास आवंटन किया है, जिसके चलते उन्हें पुराना आवास खाली करना पड़ेगा. बिहार भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी के लिए नायव आवास हार्डिंग रोड पर हाउस नंबर- 39 आवंटन किया है. ऐसे में 20 सालों से रह रहे 10 सर्कुलर आवास खाली करके राबड़ी को नए आवास में जाना होगा.



























