न एनडीए में गए और न महागठबंधन में रहे, उपेंद्र कुशवाहा ने बसपा के साथ किया अपना नया गठबंधन

गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा भी हैं कुशवाहा, सभी 243 सीटों पर लड़ने का दावा, महागठबंधन से अलग होते ही तेजस्वी यादव सहित नीतीश कुमार पर छोड़े तीखे जुबानी तीर, चिराग पासवान को दिया शामिल होने का न्यौता

Rlsp Chief Upendra Kushwaha Ties Up With Bsp In Bihar
Rlsp Chief Upendra Kushwaha Ties Up With Bsp In Bihar

Politalks.News/Bihar. पिछले कुछ दिनों से रालोसपा के महागठबंधन से अलग होने और तीसरा धड़ा बनाने के कयासों को मंगलवार को आखिरकार विराम मिल ही गया. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन से अलग होकर बहुजन समाज पार्टी से हाथ मिलाया है. उपेंद्र कुशवाहा के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस बात की पुष्टि की है. इतना ही नहीं, गठबंधन ने उपेंद्र कुशवाहा को अपने दल का मुख्यमंत्री चेहरा भी घोषित किया है. कुशवाहा का नया समीकरण बिहार की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा. उन्होंने गठबंधन को ‘अबकी बार शिक्षा वाली सरकार‘ का नारा दिया है. बसपा-रालोसपा गठबंधन में जनवादी सोशलिस्ट पार्टी भी शामिल है.

Upendra Kushwaha Rlsp
Upendra Kushwaha Rlsp

तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘मैं न एनडीए में जा रहा हूं और न महागठबंधन में रहूंगा. राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में इतनी ताकत नहीं है कि वह बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुक्ति दिला सके. इसके चलते हमने बसपा के साथ गठबंधन किया है. हम बिहार को नया और बेहतर विकल्प देने जा रहे हैं.’

यह भी पढ़ें: बिहार के सियासी महासंग्राम की तिथियां हुई तय, तीन चरणों में मतदान तो 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

Bihar Election 2020 (2)
Bihar Election 2020 (2)

कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान में कुशासन वाली नीतीश कुमार सरकार से मुक्ति के बदले 15 साल पूर्व जैसी सरकार से बिहारवासियों का सामना न हो इसीलिए हम पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध बेहतर सरकार देने का वादा करते हैं. ऐसे विचारों वाली सभी दलों को साथ आने का आह्वान करते हैं. कुशवाहा ने कहा कि बीते 30 साल में बिहार रसातल में चला गया है. हमें 5 साल दीजिए, एक बेहतर बिहार बनाएंगे.

बसपा और रालोसपा गठबंधन की पुष्टि करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि हमने उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और अन्य दलों के साथ गठबंधन में बिहार में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. अगर इस गठबंधन को चुनाव में बिहार के लोगों का आशीर्वाद मिला तो उपेंद्र कुशवाहा सीएम बनेंगे.

महागठबंधन से अलग होते ही उपेंद्र कुशवाहा ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर तीखे प्रहार किए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुशवाहा ने राजद को अपना नेतृत्व बदलने की सलाह दी. रालोसपा प्रमुख ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन चल रहा है, उससे वे बिहार को नीतीश कुमार से मुक्त नहीं करा पाएंगे. जब पार्टी का मुखिया ही दसवीं पास नहीं है तो वे बेहतर शिक्षा देने का दावा कैसे कर सकते हैं. कुशवाहा ने कहा कि हमारा गठबंधन बिहार की सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ेगा और हमारी कोशिश सरकार बनाने की होगी.

यह भी पढ़ें: कुशवाहा को महागठबंधन से रवाना कर वाम दलों को साधने की कोशिश में हैं तेजस्वी!

उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. रालोसपा प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को खूब सपने दिखाए हैं. उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करेंगे, भ्रष्टाचारियों के मकान और जमीन को जब्त करेंगे लेकिन वे बताएं कि ऐसे कितने भ्रष्टाचारी हैं जिनके मकान और जमीन को जब्त कर वहां स्कूल और अस्पताल खुलवाए गए हैं.

Rlsp
Rlsp

कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार 15 साल पहले वाली सरकार के रास्ते पर चल रही है, बस लूटने का तरीका बदल गया है. नीतीश कुमार की सरकार 15 साल में पीएमसीएच को ठीक नहीं कर पाई, एक भी मॉडल स्कूल और अस्पताल नहीं बना सकी, कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है, हत्याएं हो रही हैं, महिलाओं के साथ रेप और अत्याचार भी इस सरकार में खूब हुए हैं.

गठबंधन के सीएम चेहरे कुशवाहा ने कहा कि हम बिहार को नीतीश कुमार से मुक्त कराना चाहते हैं, लेकिन महागठबंधन में रहते हुए ऐसा नहीं हो पा रहा था. राजद कोई परिवर्तन नहीं कर पा रहा है. महागठबंधन भी भाजपा की तरह हो गया है. बिहार की जनता अब नया विकल्प चाहती है. लोग पुराने 15 साल में नहीं लौटना चाहते. हम बिहार को एक नया और बेहतर विकल्प देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘ऑफर 25’ से टूटा चिराग का दिल, महागठबंधन में शामिल होंगे जूनियर पासवान!

चिराग पासवान एनडीए में सीटों के बंटवारे से खुश नहीं हैं और क्या वे तीसरे गठबंधन में शामिल हो सकत हैं? इस सवाल के जवाब में कुशवाहा ने कहा कि फिलहाल उनसे कोई बात नहीं हुई है. अगर वे या अन्य कोई संगठन हमारे गठबंधन में आएगा तो उसका स्वागत करेंगे.

Leave a Reply