2023 में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी RLP- परबतसर पहुंचे सांसद बेनीवाल का बड़ा एलान

नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल का अपने संसदीय क्षेत्र का धार्मिक दौरा, खींवसर और परबतसर में धार्मिक आयोजनों में लिया भाग तो बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर साधा प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा- 'सरकार का कानून व्यवस्था पर नहीं है कोई नियंत्रण, मुख्यमंत्री जनता के हितों को अनदेखा कर कुर्सी बचाने पर दे रहे हैं ध्यान'

2023 में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी RLP
2023 में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी RLP

Politalks.News/HanumanBeniwal. नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल सोमवार को नागौर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे और कई कार्यक्रमों में भाग लेकर जन समस्याओं को सुना. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा क्षेत्र की हरसोलाव ग्राम पंचायत में पोसवालो की ढाणी में लोक देवता देवनारायण भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं परबतसर विधानसभा क्षेत्र की खिदरपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम किशोरपुरा में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के मंदिर व मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भी भाग लिया. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने उपस्थित जन समूह को भी संबोधित करते हुए बड़ा किया और कहा कि, ‘राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आगामी चुनाव में सभी विधानसभा की सीटों पर चुनाव लड़ेगी.’

सोमवार दोपहर खींवसर विधानसभा क्षेत्र की हरसोलाव ग्राम पंचायत में पोसवालो की ढाणी में लोक देवता देवनारायण भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सांसद हनुमान बेनीवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं. सांसद बेनीवाल ने इस दौरान मंदिर का फीता काटा तथा उपस्थित जन समूह को संबोधित भी किया. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने गौशाला सहित अन्य विकास कार्यों के लिए सांसद कोष से 10 लाख रूपये देने की भी घोषणा की. बेनीवाल ने कहा कि, ‘लोक देवताओं का जीवन हमे सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है और ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक एकता भी बढ़ती है. खींवसर पहुंचे सांसद बेनीवाल का स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया. वहीं सरपंच दिलीप सिंह पोसवाल ने भी सांसद का साफा पहनाकर स्वागत किया.

यह भी पढ़े: राजस्थानी भाषा को दिया जाए राजभाषा का दर्जा- पूर्व सीएम राजे ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र

खींवसर के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने परबतसर पहुंच एक अन्य धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया. सांसद बेनीवाल ने परबतसर विधानसभा क्षेत्र की खिदरपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम किशोरपुरा में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के मंदिर व मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान बेनीवाल ने फीता काटकर तेजाजी की पूजा अर्चना करके जगत कल्याण की कामना की. परबतसर जाते समय सांसद हनुमान बेनीवाल का खाटू, मनाना, बोरावड़, घाटी चौराहे तथा बीदीयाद के रिको औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय लोगो ने भव्य स्वागत किया. बीदीयाद के रिको औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष भागूराम आंवला के नेतृत्व में स्थानीय लोगो ने कई मांगों को लेकर सांसद को ज्ञापन भी दिए.

परबतसर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मारवाड़ लोक देवताओ की धरा है.’ इस दौरान बेनीवाल ने राजनैतिक मुद्दो पर भी अपनी बात रखी और कहा कि, ‘2023 में रालोपा सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में सभी समाजों को साथ लेकर भाजपा तथा कांग्रेस को इस बार सबक सिखाएंगे.’ सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘कांग्रेस राज में जिस तरह अपराध बढ़े और महिला अपराध बढ़े उससे यह जाहिर है की सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है और मुख्यमंत्री जनता के हितों को अनदेखा करके केवल कुर्सी बचाने पर ध्यान दे रहे हैं. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत-वसुंधरा के आपसी गठजोड़ की बात को भी दोहराया और कहा कि, ‘दोनों नेताओं ने एक दूसरे के कारनामों पर पर्दा डाल रखा है.’

यह भी पढ़े: कांग्रेस की सरकारें चलती हैं दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से- PM मोदी, अकाली दल पर भी निकाली भड़ास

परबतसर पहुंचे सांसद बेनीवाल ने देर रात तक जन सुनवाई भी की. बेनीवाल ने परबतसर उपखंड मुख्यालय पर स्थित डाक बंगले में देर रात तक लोगो की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही मौजूद अधिकारियो को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. जन सुनवाई में डिस्कॉम, यजल, नहरी व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा परबतसर तहसीलदार व थाना अधिकारी भी मौजूद रहे. जन सुनवाई से पूर्व सांसद का लोगो ने भव्य स्वागत भी किया.

Google search engine