Riteish Deshmukh Latest News – रितेश देशमुख भारतीय फिल्म अभिनेता है जो अपनी कॉमेडी को लेकर अधिक जाने जाते है. रितेश देशमुख राजनैतिक घराने से आते है. रितेश के पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र कांग्रेस नेता व राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके थे. रितेश के बड़े भाई और छोटे भाई दोनों ही सक्रिय राजनीति में है पर रितेश देशमुख फिल्मो में अपना करियर बनाया और सफल भी रहे. रितेश की पत्नी, भाभी और छोटे भाई की पत्नी भी फिल्मो से ही किसी न किसी तरह से जुड़े हुए है. हाल ही में रितेश देशमुख अपने भाई धीरज के प्रचार के लिए सक्रिय देखे गए और उन्होंने भाजपा गठबंधन की आलोचना की. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में रितेश देशमुख भी कांग्रेस का दामन थाम कर राजनीति में कदम रख सकते है क्योकि इनका घराना ही राजनैतिक रहा है. इस लेख में हम आपको नेता और अभिनेता रितेश देशमुख की जीवनी (Riteish Deshmukh Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
रितेश देशमुख की जीवनी (Riteish Deshmukh Biography in Hindi)
पूरा नाम | रितेश देशमुख |
उम्र | 45 साल |
जन्म तारीख | 17 दिसंबर 1978 |
जन्म स्थान | लातूर, महाराष्ट्र, भारत |
शिक्षा | आर्किटेक्चरल डिग्री |
कॉलेज | मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर |
वर्तमान पद | एक्टर |
व्यवसाय | एक्टर |
राजनीतिक दल | कांग्रेस |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | विलासराव देशमुख |
माता का नाम | वैशाली देशमुख |
पत्नी का नाम | जेनेलिया डिसूजा |
बच्चे | दो बेटे |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | रियान और राहिल |
स्थाई पता | मुंबई |
वर्तमान पता | मुंबई |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
रितेश देशमुख का जन्म और परिवार (Riteish Deshmukh Birth & Family)
रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर,1978 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. रितेश देशमुख के पिता का नाम विलासराव देशमुख था. रितेश देशमुख की माँ का नाम वैशाली देशमुख है. रितेश देशमुख के पिता कांग्रेस के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे. रितेश देशमुख अपने पिता विलासराव देशमुख के मंझले बेटे है.
रितेश देशमुख के बड़े भाई का नाम अमित देशमुख है और छोटे भाई का नाम धीरज देशमुख है. रितेश देशमुख के दोनों ही भाई राजनीति में सक्रिय है. उनके बड़े भाई अमित देशमुख लातूर शहर से जबकि उनके छोटे भाई धीरज देशमुख लातूर ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक है और 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी दोनों चुनाव लड़ रहे है. जबकि रितेश देशमुख दोनों के लिए प्रचार कर रहे है.
रितेश देशमुख की बड़ी भाभी अदिति देशमुख अभिनेत्री हैं जबकि उनके छोटे भाई धीरज की पत्नी दीपशिखा देशमुख फिल्म निर्माता हैं.
रितेश देशमुख का विवाह जेनेलिया डिसूजा से 12 फरवरी 2012 को हुआ था. रितेश देशमुख के दो बेटे है, जिनका नाम रियान और राहिल है.
रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा ईशाई है और वह ईशाई धर्म ही मानती है. इसका प्रमाण तब देखने को मिला जब रितेश की शादी के एक दिन बाद फिर से दोनों की शादी ईशाई रीति रिवाज से चर्च में भी हुई थी. रितेश देशमुख ने जेनेलिया डिसूजा से प्रेम विवाह किया था. रितेश के पिता विलासराव देशमुख इस शादी के विरोध में थे, पर बाद में दोनों ने शादी कर ली.
रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी फिल्म अभिनेत्री है और वह बड़ी लेंथ की फिल्मो के साथ साथ एड फिल्म भी करती है.
रितेश देशमुख हिन्दू है. रितेश देशमुख पर बैंको से बड़ी रकम लेकर गड़बड़ी करने का आरोप लग चुका है.
रितेश देशमुख की शिक्षा (Riteish Deshmukh Education)
रितेश देशमुख ने प्रारंभिक शिक्षा जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल से ली. बाद में मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्चरल डिग्री हासिल की. आर्किटेक्चर की डिग्री लेने के बाद रितेश ने एक विदेशी आर्किटेक्चरल फर्म के साथ एक वर्ष तक काम किया और भारत लौटने पर डिजाइनिंग क्षेत्र से जुड़े रहे.
रितेश देशमुख का करियर (Riteish Deshmukh Career)
रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे है. विलासराव देशमुख अपने समय के महाराष्ट्र के बड़े कांग्रेसी नेता माने जाते थे और वह गांधी परिवार के भी बड़े करीबी हुआ करते थे. विलासराव देशमुख ने लातूर से अपनी राजनीति शुरू की थी. रितेश देशमुख उन्ही के मंझले बेटे है. रीतेश ने राजनीति से हटकर फिल्मो में अपना करियर बनाया और आगे भी बढे. रितेश मुख्य रूप से हिंदी और मराठी फिल्मो के अब तक काम किया है. रितेश मुख्यरूप से कॉमेडी भूमिका के लिए जाने जाते है.
रितेश देशमुख की पहली फिल्म थी ‘तुझे मेरी कसम’ जो 2003 में आयी थी. बाद में कॉमेडी पर ही आधारित कई फिल्मे उन्हें मिली और वो भी चल गई. 2004 में आयी मस्ती, 2005 में क्या कुल है हम, 2005 में ही आयी ‘ब्लफमास्टर’, 2006 में ‘मालामाल वीकली’, 2007 में ‘ऐं बेबी’, 2007 में ही आयी ‘धमाल’, 2010 में ‘हाउसफुल’, 2011 में डबल ‘धमाल’, 2012 में ‘हाउसफुल 2’, 2012 में ही आयी ‘क्या सुपर कुल है हम’ 2013 में ‘ग्रैंड मस्ती’, 2016 में ‘हाउसफुल 3’, 2019 में ‘टोटल धमाल’, 2019 में ‘हाउसफुल 4’ जबकि 2020 में आयी ‘बागी 3’
उनकी अधिकांश फिल्मे जो अधिक चली है, वो हास्य पर ही आधारित रही है.
रितेश देशमुख को कई पुरुस्कार भी मिल चुके है जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्मफेयर पुरस्कार और अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार शामिल है.
रितेश देशमुख महाराष्ट्र के बड़े राजनैतिक घराने से है पर बावजूद इसके वह अभी तक राजनीति में कदम नहीं रखा है. लेकिन 2024 के महाराष्ट्र के चुनाव में छोटे भाई और कांग्रेस उम्मीदवार धीरज देशमुख के लिए प्रचार में दिखाई दे रहे है.
रितेश देशमुख की संपत्ति (Riteish Deshmukh Net Worth)
एक जानकारी के अनुसार रितेश देशमुख 138 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक है. जबकि उनकी पत्नी व अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा 130 करोड़ रूपये की मालकिन है. इस तरह दोनों की 268 करोड़ रूपये है. दोनों की ही कमाई का जरिया हिंदी फिल्मो में काम करना, ब्रांड प्रोमोशन व हिंदी एड फिल्मे करना है. इसके साथ ही इन्हे टीवी शोज से भी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है. रितेश देशमुख की मासिक कमाई 2 करोड़ से भी ज्यादा है जबकि पत्नी जेनेलिया डिसूजा की मासिक कमाई 1 करोड़ है.
इस लेख में हमने आपको नेता और अभिनेता रितेश देशमुख की जीवनी (Riteish Deshmukh Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.