Gehlot’s big attack on pilot group: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक बार फिर राजनीतिक संकट के समय का जिक्र कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जोरदार निशाना साधा. सीएम गहलोत बिना नाम लिए सचिन पायलट व उनके गुट के मानेसर गए विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा की मैंने अपने विधायकों को यहां तक कह दिया की जितना पैसा लिया है, 10 करोड़ या 20 करोड़ जो भी लिया है, कुछ खर्च कर दिया कर दिया हो वह खर्च किया हुआ पैसा मैं दे दूंगा या एआईसीसी से दिलवा दूंगा.
सीएम गहलोत ने करौली के मंडरायल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की हमारी सरकार पर जब राजनीतिक संकट आया तो इसमें गृहमंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इन सब ने मिलकर सरकार गिराने का षडयंत्र रचा. राजस्थान में इन्होंने पैसे बांट दिए. विधायक पैसे वापस दे नहीं रहे, मुझे चिंता लगी हुई है, वो पैसा वापस ले क्यों नहीं रहे, वो पैसा मांग क्यों नहीं रहे है.
यह भी पढ़ेंः PM मोदी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाए चुनाव आयोग,आने वाला समय है बहुत खराब -सीएम गहलोत का बड़ा बयान
सीएम गहलोत ने आगे कहा की मैंने यहां तक कह दिया अपने विधायकों को जितना पैसा लिया है, 10 करोड़ या 20 करोड़, जो भी लिया है, कुछ खर्च कर दिया हो, वह खर्च किया हुआ पैसा मैं दे दूंगा या एआईसीसी से वापस दिलवा दूंगा. जितने भी पैसे 10 करोड़ या 15 करोड़ लिए हैं, वह अमित शाह को वापस दो, उसका पैसा मत रखो, उसका पैसा रखोगे तो हमेशा अमित शाह आपके ऊपर दबाव बनाए रखेगा. वह धमकाएगा, डराएगा जैसे वह गुजरात में डराता है. महाराष्ट्र में धमका के शिवसेना के दो टुकड़े कर दिए, 25 विधायकों को ले गए. बहुत खतरनाक खेल अमित शाह खेलते हैं.
सीएम गहलोत ने आगे कहा की मैंने हमारे विधायकों को कहा है तुमने गलती कर दी कोई बात नहीं, भूलो माफ करो, तुमने पेस खर्च कर दिए है मुझे बता दीजिए, वह मैं खानापूर्ति कर दूंगा. एआईसीसी से कहूंगा उनका पैसा वापस दो. मैं बिना दबाव ईमानदारी से काम कर सकूं, यह मेरी ड्यूटी बनती है. कांग्रेस आलाकमान ने मुझे तीन बार मुख्यमंत्री बना दिया, मेरी ड्यूटी बनती है, मैं पुरानी बातें भूल कर सबको साथ लेकर चलूं. मैंने कभी किसी के काम में कोई कमी नहीं रखी है. मैं सोच है सबको साथ लेकर और पार्टी को जीतकर लाऊ. मेरा बचपन से ही सेवा करने का संकल्प है. मैं मेरी अंतिम सांस तक प्रदेश वासियों की सेवा करना चाहता हूं.