जन जागरण अभियान को लेकर कांग्रेस में धर्मसंकट! सीएम गहलोत दें राहत तो सड़क पर उतरें कार्यकर्ता

राजस्थान में कांग्रेस के जन जागरण अभियान पर छाया धर्मसंकट! राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल से नहीं हटाया है वैट, जबकि सत्ताधारी पार्टी खुद बढ़ती महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर कल से सड़कों पर उतरने की कर चुकी है तैयारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चर्चा का दौर जारी, हालांकि कार्यकर्ताओं के मन की बात समझ चुके सीएम गहलोत कर चुके हैं राहत देने की तैयारी, दौड़ रही है वैट घटाने से संबंधित फाइल!

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धर्मसंकट!
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धर्मसंकट!

Politalks.News/Rajasthan. कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए 14 नवंबर को चाचा नेहरू के जन्मदिन के मौके पर से राष्ट्रव्यापी ‘जन जागरण अभियान‘ शुरू करेगी, जिसके तहत पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता अलग-अलग इलाकों में पदयात्रा निकाल महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जनसंवाद और दूसरे संपर्क कार्यक्रमों के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली सतत आंदोलन संबंधी कांग्रेस की समिति ने महंगाई के मुद्दे पर ‘जन जागरण अभियान‘ से जुड़े कार्यक्रम तय किए हैं, जिसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस कार्य समिति ने स्वीकृति प्रदान की है. लेकिन राजस्थान में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इसको लेकर असमंजस की स्थिति में हैं.

राजस्थान में इस अभियान का आगाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद करने वाले हैं. इस अभियान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि राजस्थान एक ऐसा राज्य हैं जहां की सरकार ने अब तक पेट्रोल-डीजल से वैट नहीं घटाया है. जबकि सत्ताधारी पार्टी खुद ही महंगाई के खिलाफ जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस के नेता भी इस बात को लेकर असमंजस में हैं. जनता के बीच जाते ही पहला सवाल ये ही उठने वाला है कि आपकी सरकार ने अब तक वैट क्यों नहीं घटाया है, जबकि देश के करीब 15 से ज्यादा राज्यों में मोदी सरकार के बाद अपने हिस्से का वैट घटा दिया है. हालांकि सरकार से जुड़े सूत्रों का यह भी कहना है कि सीएम गहलोत आज रात प्रदेश की जनता को पेट्रोल डीजल पर लगे वैट को कुछ कम कर राहत दे सकते हैं

यह भी पढ़ें- हार का सबक! विशेष मिशन पर आए प्रभारी ने मैडम राजे खेमे और विरोधियों के साथ पी ‘सियासी चाय’

AICC के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी कमर कस ली है. 14 नवम्बर से 29 नवम्बर, 2021 के मध्य देशभर में जन जागरण अभियान सप्ताह चलाया जाएगा. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कल यानि 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक 7 दिवसीय जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू जी की जयन्ती के अवसर पर कल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सुबह 08.00 बजे जयपुर के स्टेच्यू सर्किल से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला जाएगा और इसके साथ ही प्रदेश में जन जागरण अभियान का आगाज होगा. पैदल मार्च के बाद करीब 10.00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पं. जवाहर लाल नेहरू को पुष्प अर्पित कर सभी कांग्रेसजन श्रद्धांजलि देंगे. इस पैदल मार्च में खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, सांसद/प्रत्याशी, पूर्व सांसद, विधायक/प्रत्याशी, पूर्व विधायक, नगर निकाय एवं पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों एवं प्रकोष्ठ/विभागों के पदाधिकारीगण तथा अन्य कांग्रेसजन भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें- भारी नुकसान के बावजूद योगीराज! साइकिल पकड़ेगी रफ्तार लेकिन हांफे हाथी-हाथ, सी वोटर का सर्वे

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पॉलिटॉक्स को बताया कि,’राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे 7 दिवसीय जन जागरण अभियान के तहत् विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 14 नवम्बर को सभी जिला मुख्यालयों पर पैदल मार्च आयोजित होगा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस दिन अपने-अपने प्रभाव क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर जन जागरूकता करेंगे. इसके बाद 15 नवम्बर को प्रभात फेरियों का आयोजन होगा. इस अभियान के तहत् जिला मुख्यालयों पर पैदल मार्च के पश्चात् ब्लॉक स्तर, पंचायत समितियों में, वार्डों में तथा बूथ स्तर तक क्षेत्रीय कार्यकर्ता पैदल मार्च और प्रभात फेरियां निकालकर जन जागरण का कार्य करेंगे.

Leave a Reply