Politalks.News/UttarPradesh. कहते हैं जिसने पूर्वांचल (Purvanchal) साध लिया, उसने यूपी साध लिया. इसी कहावत के साथ सभी दल आगामी चुनाव में आगे बढ़ रहे हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) भी इसी रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है. क्योंकि बीजेपी अच्छी तरह जानती है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर पूर्वांचल साधने की कोशिश कर रही है. ऐसे में पूर्वांचल में बीजेपी की पुरवैया चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आगे बढ़ रहे हैं. मंगलवार को पीएम मोदी ने गोरखपुर (Gorakhpur) में हुंकार भरी. इस दौरान पीएम मोदी ने 10 हजार करोड़ से बने खाद कारखाना, एम्स (AIIMS) और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) का उद्घाटन किया. साथ ही विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब रहा, प्रदेश की जनता से नहीं.’
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल साधने के इरादे से गोरखपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन शुरुआत भोजपुरी भाषा से की. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘गोरखपुर के देवतुल्य लोगों को हम प्रणाम करत बानी’. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘5 साल पहले मैं गोरखपुर में एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था. आज इन दोनों का एकसाथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है. जब डबल इंजन की सरकार होती है तब डबल तेजी से काम भी होता है. जब नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पाती.’
यह भी पढ़े: पीएम की BJP सांसदों को दो टूक- आप बच्चे थोड़े हैं लाइए परिवर्तन, वरना खुद-ब-खुद हो जाएगा…
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी को जमकर आड़े हाथ लिया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जब आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को केवल लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफिया को खुली छूट देने के लिए.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी.’
योगी सरकार की तारीफ़ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज हमारी सरकार ने सरकारी गोदाम गरीबों के लिए खोल दिए हैं और योगी जी हर घर अन्न पहुंचाने में जुटे हैं. इसका लाभ यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को हो रहा है. हाल ही में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को, होली से आगे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था. आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं. यही डबल इंजन का डबल विकास है. इसलिए डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है.’
यह भी पढ़े: क्या ‘क्षत्रप’ बना पाएंगे एक से ज्यादा राज्यों में सरकार? केजरीवाल-ममता की झटपटाहट से चमत्कार की आस!
वहीं विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘गोरखपुर में खाद कारखाना का शुभारंभ पूर्वी उत्तर प्रदेश के उस सपने को साकार करने जैसा है जो विपक्ष के लिए पूरी तरह असंभव हो गया था. तीन दशकों में पांच-पांच सरकारों ने हामी भरने के बाद इसे असंभव बताया था. लेकिन उसे संभव बनाया देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने. ‘मोदी है तो मुमकिन है’ कहावत को चरितार्थ करते हुए इसे संभव बनाकर दिखाया है.’
सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘गोरखपुर व पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहले मलेरिया फिर कालाजार, इंसेफेलाइटिस से हजारों मौतें होती थी लेकिन केंद्र एवं राज्य की सरकारें मौन बनकर इस दृश्य के प्रति तमाशबीन रहती थी. लेकिन केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री ने देश के कोने-कोने में स्वास्थ्य सुविधा का विकास किया. गोरखपुर में एम्स का शिलान्यास 2016 में किया था और आज इसका लोकार्पण हो रहा है.’