RSS organizes National Service Sangam in Jaipur: राजधानी जयपुर में कल से तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय सेवा संगम का आयोजन होगा. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय संगठन राष्ट्रीय सेवा भारती की ओर से यहकार्यक्रम 7 से 9 अप्रैल तक जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
आरएसएस के संगठन सेवा भारती की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के तमाम सेवा से जुड़े प्रचारक मौजूद रहेंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन राव भागवत कल 7 अप्रैल को करेंगे. संघ के इस सेवा कार्यक्रम में देशभर में सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले करीब 1000, सेवा संगठन के करीब 4000 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: हनुमान जी करते हैं दुष्टों का नाश और BJP भ्रष्टाचारियों का, वो मेरी कब्र खोदने पर तुले- PM मोदी
संघ के इस राष्ट्रीय सेवा संगम में संघ के सर संघचालक मोहन भागवत, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी जयपुर आ रहे है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में महज 7 महीने का समय बचा है ऐसे में चुनावी वर्ष में आरएसएस के बड़े पधाधिकारियों का जयपुर दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन सेवा भारती के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी ने बताया कि हर पांच साल में राष्ट्रीय सेवा भारती की ओर से रार्ष्टीय सेवा संगम आयोजित किया जा रहा है. पहला सेवा संगम 2010 में बैंगलोर में आयोजित किया गया था जिसमें करीब 980 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. इसके बाद 2015 में दूसरा सेवा संगम नई दिल्ली में आयोजित हुआ था. जिसका श्रेय वाक्य समरस भारत, समर्थ भारत था. इस कार्यक्रम में करीब 3500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. अब तीसरा सेवा संगम जयपुर में 7, 8 और 9 अप्रैल को होने जा रहा है. तीन दिवसीय इस सेवा संगम कार्यक्रम के लिए केशव विद्यापीठ को अलग-अलग नगरों का रूप दिया गया है.